×

यहां सड़क पार करते वक्त फोन इस्तेमाल किया तो लगेगा जुर्माना!

इस बिल में उन लोगों को फोन इस्तेमाल के लिए रियायत दी गई है जो इमरजेंसी की स्थिति में किसी हॉस्पिटल, डॉक्टर, फायर डिपार्टमेंट या पुलिस ऑफिसर से बात कर रहे होंगे। बता दें कि इस तरह का बिल हवाई और कैलिफोर्निया में भी पास हो चुका है।

Shivakant Shukla
Published on: 22 May 2019 5:33 PM IST
यहां सड़क पार करते वक्त फोन इस्तेमाल किया तो लगेगा जुर्माना!
X

न्यूयॉर्क: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में अब आमतौर पर लोगों को देखा जाता है कि सड़क पर चलते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करते दिखाई दे ही जाते हैं। लेकिन इससे कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। लेकिन क्या ऐसे करने वालों पर सरकार जुर्माना लगाये तो कैसा रहेगा। जी हां! भारत में तो नहीं लेकिन ऐसा होने जा रहा है अमेरिका में, तो आइये जानें इस​के बारे में...

जल्द ही न्यू यॉर्क में एक नए कानून के तहत पैदल चलने के दौरान टाइपिंग करने पर रोक लग सकती है। न्यू यॉर्क में एक नया बिल पेश किया गया है जिसके तहत सड़क पर चलते समय अगर कोई टाइपिंग करते हुए देखा जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें— EVM पर बवाल: अमित शाह बोले, विपक्ष कर रहा जनादेश का अपमान, पूछे 6 सवाल

इस बिल को स्टेट सीनेट ने पेश किया है और इसे ब्रूकलिन असेंबली के फेलिक्स ऑर्टिज़ ने स्पॉन्सर किया है। इस बिल के मुताबिक सड़क पार करते समय अगर कोई व्यक्ति हाथ में फोन पकड़े या उसमें देखते पकड़ा जाता है तो उस पर 25 डॉलर से 50 डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा 18 महीने के अंदर बार-बार पकड़े जाने पर पैदल यात्रियों को 250 डॉलर तक का जुर्माना झेलना पड़ सकता है।

क्वीन्स के सीनेटर जॉन लीयू के मुताबिक, इस बिल को लाने का उद्देश्य है कि लोगों का ध्यान उनके फोन की वजह से न भटके, खासकर तब जबकि ड्राइवर्स उनके सड़क पार करने का इंतजार कर रहे हों। लीयू ने कहा कि पेश किया गया कानून 'सिर्फ कॉमन सेंस के बारे में ही है।

ये भी पढ़ें— चीन ने रिपेयर के बाद जेएफ-17 लड़ाकू विमान पाकिस्तान को सौंपा

पेश किए गए बिल के तहत, 'सड़क पार करते वक्त पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से तस्वीरें लेना, भेजना, गेम खेलना या फिर इंटरनेट सर्फिंग, ईमेल, टेक्स्ट मेसेज, इंस्टेंट मेसेज या कोई और इलेक्ट्रॉनिक डेटा कंपोज करना, भेजना, पढ़ना, व्यू करना, ऐक्सिस करना, ब्राउज करना या फिर ट्रांसमिट, सेव या रिट्रीव करना' सब बैन होगा।

इस बिल में उन लोगों को फोन इस्तेमाल के लिए रियायत दी गई है जो इमरजेंसी की स्थिति में किसी हॉस्पिटल, डॉक्टर, फायर डिपार्टमेंट या पुलिस ऑफिसर से बात कर रहे होंगे। बता दें कि इस तरह का बिल हवाई और कैलिफोर्निया में भी पास हो चुका है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story