×

पाकिस्तान को 6 बिलियन कर्ज देने पर आज विचार करेगा IMF

Manali Rastogi
Published on: 3 July 2019 5:36 AM GMT
पाकिस्तान को 6 बिलियन कर्ज देने पर आज विचार करेगा IMF
X
पाकिस्तान को 6 बिलियन कर्ज देने पर आज विचार करेगा IMF

इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ आज वॉशिंगटन में होने वाली अपनी बैठक में पाकिस्तान को छह अरब डॉलर का कर्ज देने के प्रस्ताव पर विचार करने वाला है। कयास लगाये जा रहे हैं कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। बता दें, अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो पाकिस्तान को तीन साल के लिए यह कर्ज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ट्विटर पर आक्रामक हुई प्रियंका गांधी, निशाने पर एक फिर योगी सरकार

वहीं, इस कर्ज को देने के लिए पाकिस्तान के सामने आईएमएफ ने एक कुछ कड़ी शर्तें भी रखी हैं, जोकि सीधे तौर पर पाकिस्तान की तरक्की की रफ्तार पर नकारात्मक असर डालेंगी। बता दें कि पाकिस्तान की जीडीपी को लेकर अमेरिकी संस्था फिच ने आगामी वित्त वर्ष में वृद्धि 3.2 प्रतिशत रहने के आसार जताए हैं।

यह भी पढ़ें: रुसी पनडुब्बी डूबने से 14 की मौत, राष्ट्रपति पुतिन ने जताया शोक

वहीं, पाकिस्तान में आईएमएफ की शर्तें सुनकर ही डॉलर के सामने रुपए का गिरना शुरू हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, आईएमएफ चाहता है कि पाकिस्तान आर्थिक अनुशासन के साथ-साथ और भी कई शर्तें रखी हैं। आर्थिक अनुशासन के लिये आईएमएफ की एक टीम पाकिस्तान आकर यहां हालत चेक करेगी।

यह भी पढ़ें: रंगनाथ पांडेय ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, परिवारवाद पर होती है जजों की नियुक्ति

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story