TRENDING TAGS :
पाकिस्तान में घमासान: तो गई आज इमरान खान की कुर्सी, इस्तीफे की अटकलें हुई तेज
विपक्षी दलों द्वारा लगातार हमला झेल रहे इमरान खान (Imran Khan) आज इस्लामाबाद में एक बड़ी रैली करेंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं की इस रैली में इमरान अपना इस्तीफा दे सकते हैं।
Imran Khan Resign : पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आज इस्लामाबाद (Islamabad) में एक बड़ी सार्वजनिक रैली करने वाले हैं। अटकले लगाई जा रही है कि इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद में होने वाले इसी रैली में अपना इस्तीफा दे सकते हैं। रैली में इमरान के इस्तीफे की अटकलें उस वक्त और तेज हो गई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल का नाम बदल दिया गया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल का नाम शनिवार को बदल कर 'इमरान खान' कर दिया गया। साथ ही इमरान खान ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए पाकिस्तान की आवाम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस्लामाबाद में होने वाली उनकी रैली में शामिल होने का अपील किया।
रैली के माध्यम से इमरान का शक्ति प्रदर्शन
इमरान खान आज इस्लामाबाद में रैली कर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (Pakistan Tehreek-e-Insaf) की ताकत का प्रदर्शन करेंगे। बता दें पाकिस्तान में वहां के विपक्षी दल लगातार इमरान खान और उनकी सरकार पीटीआई (PTI) के ऊपर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस वक्त पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है। विपक्षी दलों द्वारा लगातार हमला झेल रहे इमरान खान ने हाल ही में विपक्ष के नेताओं को डकैत कहा था।
नहीं दूंगा इस्तीफा : इमरान
अपने और अपने पार्टी पर विपक्षी दलों द्वारा लगातार बढ़ते दबाव के बीच इमरान खान ने हाल ही में कहा था कि मैं किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं दूंगा। इमरान ने कहा- 'मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा और एक दिन पहले उन्हें सरप्राइस दूंगा क्योंकि वह अभी दबाव में है। मेरा ट्रंप कार्ड यह है कि मैंने अभी तक अपना कोई कार्ड नहीं रखा है।'
इमरान के पास कितने सांसदों का समर्थन
पाकिस्तान में इमरान खान इस वक्त गठबंधन की सरकार से प्रधानमंत्री हैं। वहां के नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं जहां बहुमत का आंकड़ा 172 है। इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के पास खुद के 155 सांसद है। वहीं कुछ छोटे पार्टियों से इमरान खान का गठबंधन है। छोटी पार्टियों के कुल 23 सांसद पीटीआई का समर्थन करते हैं।
दूसरी ओर पाकिस्तान के संयुक्त विपक्ष पीपीपी (PPP) और पीएमएल-एन (PML-N) के कुल 160 सांसद हैं। विपक्ष को नेशनल असेंबली में बहुमत साबित करने के लिए कुल 12 सांसदों की जरूरत है।