×

पाकिस्तान में हिंसा: भयानक बवाल बना इमरान खान का अजादी मार्च, कई जगहों पर हुई घटनाएं

Pakistan Violence: पाकिस्तान में आम चुनाव जल्द से जल्द करवाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई जगहों पर आजादी मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च में हिंसक झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 26 May 2022 7:41 AM IST (Updated on: 26 May 2022 7:46 AM IST)
Pakistan Violence
X

Pakistan Violence (Image Credit : Social Media)

Pakistan Violence Today: पाकिस्तान की कुर्सी छीन जाने के बाद इमरान खान (Imran Khan) जगह-जगह अपने समर्थकों के साथ आजादी मार्च (Pakistan Azadi March) कर रहे हैं। इस मार्च के जरिए इमरान खान पाकिस्तानी (Pakistan) सरकार पर यह दबाव बना रहे हैं कि देश में जल्द से जल्द आम चुनाव कराया जाए। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा देश के कई हिस्सों में बुलाए गए इस आज़ादी मार्च के कारण हिंसक घटनाएं सामने आने लगी हैं। कई जगहों पर इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी सामने आयी हैं।

इमरान ने किया रैलियों का ऐलान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा आज़ादी मार्च बुलाए जाने के कारण देश के कई शहरों में हिंसक घटनाएं हो रही है। कई जगहों पर इमरान के समर्थकों ने पेड़ों और गाड़ियों को आप के हवाले कर दिया वहीं कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों तथा पुलिस के बीच हिंसक झड़प भी हुई। बता दें हाल ही में कराची, लाहौर, रावलपिंडी जैसे शहरों में भारी बवाल और हिंसक घटनाएं सामने आने के बीच पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने यह ऐलान किया है कि इमरान खान जल्द ही राजधानी इस्लामाबाद में एक रैली करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों और पेड़ों को किया आग के हवाले

इमरान खान के समर्थक प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कई गाड़ियों और पेड़ों को आग के हवाले कर दिया। इस आग पर काबू पाने के लिए पुलिस को दमकल विभाग के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बढ़ती हिंसक घटनाओं को देखते हुए पाकिस्तान पुलिस की ओर से राजधानी इस्लामाबाद समेत पूरे देश के कई शहरों में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था कर दिए गए हैं। हर चौराहे और गलियों में पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही हिंसक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से अलग-अलग शहरों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है और प्रदर्शनकारियों को एक सख्त हिदायत दी गई है कि अगर कहीं भी अशांति फैलाने की घटनाएं सामने आई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बता दें हाल ही में इस प्रदर्शन के दौरान इमरान खान के समर्थकों ने कई जगहों पर पुलिस और सरकारी संपत्ति पर पत्थरबाजी भी किया था।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story