TRENDING TAGS :
सादगी से राजनीति के दावे: PM हाउस छोड़कर मिनिस्टर्स एन्कलेव में रहेंगे इमरान खान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नई सरकार के मुखिया इमरान महलों का सुख त्याग कर जनता की सेवा करेंगे।11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले इमरान खान के बारे में वहां चर्चा है कि वह आलीशान पीएम हाउस में न रह कर मिनिस्टर्स एंक्लेव में रहेंगे। इमरान खान की पार्टी तहरीक—ए—इंसान इस बार के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। इमरान की पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए कुछ निर्दलीयों और छोटी पार्टियों का सहयोग लेना होगा।
चुनाव जीतने केबाद इमरान खान ने जो दावा किया था वो उस पर अमल करते दिख रहें है। उन्होंने कहा कि वो पीएम हाएस में नहीें रहेंगे। इस्लामाबाद स्थित मिनिस्टर्स एन्कलेव के एक घर इमरान खान का सरकारी आवास घोषित किया जाएगा।
सादगी से राजनीति के दावे करने वाले इमरान इस समय अपने निजी बानी गाला हाउस में रह रहे हैं उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।