×

Imran Khan Rally : इमरान की मेगा रैली में दिखा समर्थकों का भारी हुजूम, मगर इस्तीफे की अटकलें अब भी जारी

Imran Khan Rally in Islamabad : इस्तीफे की अटकलों के बीच शक्ति प्रदर्शन कर रहे इमरान खान की रैली में उनके समर्थकों का भारी हुजूम इस्लामाबाद में देखने को मिला।

Bishwajeet Kumar
Published on: 27 March 2022 3:43 PM IST
Imran Khan mega rally in Islamabad
X

इमरान खान की रैली में शामिल होने जाते उनके समर्थक (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Imran Khan Rally : कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में लगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आज इस्लामाबाद में एक बड़ी सार्वजनिक रैली कर रहे हैं। इमरान खान की रैली में शामिल होने के लिए उनके समर्थकों का भारी हुजूम देखने को मिला। इमरान खान रैली (Imran Khan Rally) में 4:00 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें बीते दिनों इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम से बढ़-चढ़कर रैली में हिस्सा लेने का अपील किया था।

इमरान के इस्तीफे की अटकलें तेज

विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार हमला झेल रहे इमरान खान आज के रैली में इस्तीफा दे सकते हैं। इमरान खान के इस्तीफे की अटकलें उस वक्त और तेज हो गई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट का नाम बदल दिया गया। शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर 'इमरान खान' कर दिया गया। जिसके बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी कि आज इस्लामाबाद में होने वाली रैली में इमरान खान इस्तीफा दे सकते हैं।

किसी सूरत में नहीं दूंगा इस्तीफा : इमरान

इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं। एक ओर जहां विपक्षी दल उनके ऊपर और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर हमलावर है तो वहीं, इमरान खान ने भी विपक्ष पर दो टूक हमला करते हुए विपक्ष के नेताओं को डकैत करार दिया था।

बीते दिन इमरान खान ने इस्तीफे की बात पर बोलते हुए कहा- 'मैं किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा और एक दिन पहले उन्हें सरप्राइज दूंगा क्योंकि वह अभी दबाव में हैं। मेरा ट्रंप कार्ड या है कि मैंने अभी तक अपना कोई कार्ड नहीं रख रखा है।

इमरान का शक्ति प्रदर्शन

विपक्षी दलों की ओर से लगातार अपने पार्टी और अपने ऊपर बढ़ते दबाव को देखते हुए इमरान खान आज इस्लामाबाद में बड़ी सार्वजनिक रैली कर अपने और अपने पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं।

पाकिस्तान में आर्थिक संकट

पाकिस्तान में विपक्षी दल देश के मौजूदा आर्थिक संकट को लेकर इमरान खान की नीतियों को गलत बता रहे हैं। विपक्षी दल देश में आसमान छूती महंगाई को लेकर पीटीआई और इमरान खान पर हमला कर रहे हैं। साथ ही विपक्षी दल इमरान खान पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story