पाक: इमरान खान ने आम जनता के लिये खोले राष्ट्रपति भवन के दरवाजे

यह राजधानी के अति सुरक्षा वाले रेड जोन के कांस्टिट्यूशन एवेन्यू में मारगल्ला हिल्स पर स्थित है। राष्ट्रपति भवन आधुनिक पिरामिड वास्तुकला की शानदार शैली को दर्शाता है। इसके एक ओर प्रधानमंत्री आवास और दूसरी ओर संसद भवन है।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Dec 2018 7:18 AM GMT
पाक: इमरान खान ने आम जनता के लिये खोले राष्ट्रपति भवन के दरवाजे
X

नई दिल्ली: चुनाव में किए अपने वादे के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा वाले आलीशान राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिये खोल दिया। राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक नाम ऐवान-ए-सदर है।

ये भी पढ़ें— तेलंगाना: विधानसभा चुनाव में दुश्मन रही टीआरएस से बीजेपी ने दिए दोस्ती के संकेत

बता दें कि यह राजधानी के अति सुरक्षा वाले रेड जोन के कांस्टिट्यूशन एवेन्यू में मारगल्ला हिल्स पर स्थित है। राष्ट्रपति भवन आधुनिक पिरामिड वास्तुकला की शानदार शैली को दर्शाता है। इसके एक ओर प्रधानमंत्री आवास और दूसरी ओर संसद भवन है।

ये भी पढ़ें— वीडियो: न्यूज चैनल के डिबेट में भिड़े सपा-भाजपा प्रवक्ता

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ताहिर खुशनूद ने कहा कि पहचान पत्र दिखाकर आम लोगों को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक भवन में प्रवेश की अनुमति है। इस नीति के तहत लाहौर, कराची और पेशावर में गवर्नर हाउस को पहले ही आम लोगों के लिये खोल दिया गया था। सितंबर में लाहौर में गवर्नर हाउस खुलने के पहले ही दिन 4 हजारों लोगों ने इसका दीदार किया था।

ये भी पढ़ें— दर्द की इंतेहा! बिकती रही, जिस्म नोचते रहे वहशी, देती रही बच्चों को जन्म

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story