TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Imran Khan: इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर लगी रोक, कल हो सकते हैं गिरफ्तार

Imran Khan: रविवार के घटनाक्रम के बाद खान ने देश के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंडियाल को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 6 March 2023 9:19 AM IST
Imran Khan
X

Imran Khan (Image Credit : Social Media)

Imran Khan: भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में अब एक नया सियासी संकट उत्पन्न हो गया है। करीब साल भर से मौजूदा सरकार और सेना के खिलाफ मोर्चा खोले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सलाखों के पीछे डालने की कवायद तेज हो गई है। रविवार के घटनाक्रम के बाद खान ने देश के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंडियाल को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने सीजेआई को लिखे खत में अदालत में पेशी के दौरान पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन अभियान के माध्यम से मेरी सरकार को हटाने के बाद से मुझे संदिग्ध एफआईआर, धमकियों का सामना करना पड़ा और अंततः मेरी हत्या की कोशिश भी हुई। खान ने अपने खत में मौजूदा पीएम शहबाद शरीफ और गृह मंत्री सनाउल्लाह पर उनकी हत्या की असफल साजिश में शामिल होने का आरोप भी लगाया।

7 मार्च को अदालत के सामने पेश होंगे इमरान

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में बुरी तरह घिर चुके हैं। लगातार तीन सुनवाई में खान की गैरमौजूदगी को देखते हुए इस्लामाबाद कोर्ट ने 28 को उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था। हालांकि, सात मार्च को कोर्ट में पेश होने का हवाला देकर पीटीआई चीफ गिरफ्तारी से बच गए। रविवार को राजधानी इस्लामबाद स्थित उनके घर पर पुलिस इसी संबंध में नोटिस लेकर पहुंची थी। इमरान की गैरमौजूदगी में पुलिस ने पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को नोटिस थमाया था। कुरैशी ने बताया कि नोटिस में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है।

पाक में टीवी चैनल नहीं दिखा सकते इमरान के भाषण

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण या प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इमरान खान से जुड़ा कोई भी वीडियो चाहे वह रिकॉर्डेड या लाइव हो, उसके किसी भी सैटेलाइट टीवी नेटवर्क पर प्रसारण से रोक लगाई जाती है। प्राधिकरण का कहना है कि इमरान अपने भाषणों एवं बयानों में राज्य के संस्थानों पर लगातार आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।

संस्थानों और अधिकारियों के खिलाफ उनके भड़काऊ बयानों से नफरत फैल रही है। यह कानून और व्यवस्था के रखरखाव के लिए प्रतिकूल है। इससे सार्वजनिक शांति भंग होन की संभावना है। इस तरह के भाषणों का प्रसारण करना संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। PEMRA ने आगे कहा कि अगर कोर्ट टीवी चैनल इस आदेश का उल्लंघन करने हुए पाए जाते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। प्राधिकरण इससे पहले भी इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगा चुकी है।

PEMRA के इस कदम पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बेहद शर्मानक बताया है। शहबाज सरकार पर हमला बोलते हुए पीटीआई ने कहा कि इस हुकूमत का फासीवाद कभी समाप्त नहीं होगा। इन्हें इमरान खान के एक क्लिप से भी डर लगने लगा है। इस फासीवाद का बदला जनता चुनाव में लेगी।

कल गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान

पाकिस्तान के सियासी हलकों में ऐसी अटकलें हैं कि मंगलवार को इस्लामबाद कोर्ट में पेशी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान की गिरफ्तारी के लिए रेंजर्स और कमांडों की एक स्पेशल टीम गठित की गई है। इस टीम में महिला जवान भी शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर इमरान खान ने भी पुख्ता तैयार कर रखी है। उन्होंने अपने घर के बाहर भारी संख्या में समर्थकों को जुटा लिया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। उनके समर्थक लाठी-डंडे से लैस हैं। ऐसे में कल यानी मंगलवार का दिन पाकिस्तान की सियासत को लेकर काफी अहम होने वाला है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story