TRENDING TAGS :
Imran khan: पाकिस्तान ने पूर्व पीएम पर लुटाई बड़ी रकम, घर से ऑफिस जाने का खर्च 55 करोड़ रुपए
Imran Khan: पाकिस्तान के वर्तमान वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने पूर्व पीएम इमरान खान के खर्च का खुलासा किया।
Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान एक ओर जहां बार-बार अपने कार्यकाल के दौरान आम जनता की मेहनत का पैसा बचाकर लोक कल्याणकारी कामों में खर्च करने का दावा करते रहे वहीं एक हालिया रिपोर्ट के आधार पर यह सामने आया है कि उन्होनें देश का 55 करोड़ रुपया सिर्फ अपने रोज़ के घर से ऑफिस के आवागमन पर खर्च किया है। इस बात का खुलासा पाकिस्तान के वर्तमान वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने किया है।
3 साल 8 महीने के दौरान कुल 55 करोड़ रुपये खर्च
पाकिस्तान के वर्तमान वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने खुलासा किया है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हेलीकॉप्टर से अपने बानी गाला स्थित घर से पीएम सचिवालय तक लेकर जाने के लिए उनके कार्यकाल 3 साल 8 महीने के दौरान कुल 55 करोड़ रुपये खर्च मात्र ईंधन पर खर्च हुए हैं।
आपको बता दें कि बतौर पाकिस्तान पीएम इमरान खान लगभग हर दिन अपने आवास से पीएम कार्यालय जाने के लिए एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे और इस 55 करोड़ रुपए की खपत उनकी यात्रा के दौरान मात्र उनके हेलीकॉप्टर की ईंधन पर हुई है।
शहबाज शरीफ को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने कार्यकाल के महज 3 साल 8 महीने ही पूरे कर पाए और सदन में अविश्वास मत के चलते उन्हें हाल ही में पाकिस्तान के पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। इमरान खान के इस्तीफे के बाद सदन में पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया।
जिसके बाद पाकिस्तान की नई सरकार ने पूर्व पीएम के कार्यकाल के दौरान हुए उनके निजी ख़र्चों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है। वर्तमान वित्त मंत्री ने इस बाबत सदन में पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत करने की भी बात कही है।
यात्रा का खर्च मात्र 55 रुपये प्रति किलोमीटर
इमरान खान के निजी आवागमन खर्च को लेकर यह खुलासा चौंकाने वाला है क्योंकि इमरान खान की सरकार के दौरान कैबिनेट सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी ने दावा किया था कि पीएम इमरान खान की घर से पीएम ऑफिस की हेलीकॉप्टर यात्रा का खर्च मात्र 55 रुपये प्रति किलोमीटर होगा लेकिन इसके विपरीत करोड़ों का यह बड़ा खर्च पाकिस्तान की जनता को ठगा हुआ महसूस करा रहा है।