×

Space Mission 2024: भारत-अमेरिका के बीच बड़ी डील, NASA-ISRO मिलकर मानव मिशन को देंगे अंजाम..White House का ऐलान

India-US Space Mission 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को व्हाइट हाउस में रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Aman Kumar Singh
Published on: 22 Jun 2023 5:57 PM IST (Updated on: 22 Jun 2023 6:22 PM IST)
Space Mission 2024: भारत-अमेरिका के बीच बड़ी डील, NASA-ISRO मिलकर मानव मिशन को देंगे अंजाम..White House का ऐलान
X
पीएम मोदी और जो बाइडेन (Social Media)

Space Mission 2024: भारत और अमेरिका ने 2024 के लिए संयुक्त अंतरिक्ष यात्री मिशन की घोषणा की है। व्हाइट हाउस (The White House) ने गुरुवार (22 जून) को कहा कि, 'भारत ने अर्टेमिस संधि (Artemis Pact) में शामिल होने का फैसला लिया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अगले साल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए एक 'संयुक्त मिशन' भेजने पर सहमत हुए हैं।'

आपको बता दें, अर्टेमिस संधि (Artemis Pact) असैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण पर समान विचार वाले देशों को एक मंच पर लाता है। अमेरिकी प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के बीच ओवल ऑफिस में होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि, 'अंतरिक्ष के विषय पर हम यह घोषणा करने वाले हैं कि भारत अर्टेमिस संधि पर हस्ताक्षर कर रहा है। यह मानव जाति के फायदे के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण (Space Probes) के लिए एक साझा दृष्टि को आगे बढ़ा रहा है।'

PM मोदी-बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक

व्हाइट हाउस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक होने जा रही है। ज्ञात हो कि, 1967 के बाह्य अंतरिक्ष संधि (The Outer Space Treaty 1967) पर आधारित अर्टेमिस संधि असैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण को दिशा निर्देशित करने के लिए तैयार किए गए 'गैर-बाध्यकारी सिद्धांतों' का एक सेट है।

जानें क्या है अंतरिक्ष मिशन को लेकर तैयारी?

साल 2025 तक चंद्रमा पर मानव को एक बार फिर भेजने का प्रयास अमेरिका द्वारा किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य मंगल (Mars) सहित अन्य ग्रहों तक अंतरिक्ष का अन्वेषण करना है। अधिकारियों ने कहा, कि 'NASA और ISRO इस साल मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान के लिए एक रणनीतिक फ्रेमवर्क (Indo-US Strategic Framework) तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कि इसके अलावा नासा और इसरो 2024 में आईएसएस के लिए एक संयुक्त मिशन पर भी सहमत हुए हैं।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story