×

भारत ने ‘जिहादी आतंकवाद’ से मुकाबले के लिए श्रीलंका को पूरे समर्थन की पेशकश की

बयान में कहा गया है कि उच्चायुक्त ने महानायके थेरोस के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति की चर्चा की और जिहादी आतंकवाद के साझा खतरे से निपटने में श्रीलंका को भारत के पूर्ण समर्थन की पेशकश की।

Roshni Khan
Published on: 18 May 2019 5:04 PM IST
भारत ने ‘जिहादी आतंकवाद’ से मुकाबले के लिए श्रीलंका को पूरे समर्थन की पेशकश की
X

कोलंबो: भारत ने ‘‘जिहादी आतंकवाद’’ के साझा खतरे से निपटने में श्रीलंका को अपने पूरे समर्थन की पेशकश की है। भारत ने ‘ईस्टर संडे’ के दिन श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 11 भारतीयों सहित करीब 260 लोगों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद इस पड़ोसी देश से यह पेशकश की है।

ये भी देंखे:लखनऊ में चंद्रबाबू नायडू ने अखिलेश यादव से की मुलाक़ात, मायावती से मिलेंगे

यहां भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त तरणजीत सिंह संधु ने कैंडी के श्री डलाडा मालीगावा या ‘सेक्रेड टूथ रेलिक’ मंदिर में दो शीर्ष बौद्ध भिक्षुओं से अपनी हालिया मुलाकात के दौरान मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा की।

ये भी देंखे:विश्व कप में बतौर कप्तान कोहली की होगी असल परीक्षा

बयान में कहा गया है कि उच्चायुक्त ने महानायके थेरोस के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति की चर्चा की और जिहादी आतंकवाद के साझा खतरे से निपटने में श्रीलंका को भारत के पूर्ण समर्थन की पेशकश की।

बयान में कहा गया कि महानायके थेरोस ने श्रीलंका के प्रति भारत के बेशर्त और मजबूत समर्थन की तारीफ की।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story