×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत-दक्षिण कोरिया के बीच 10 अरब डॉलर का समझौता, विकास योजनाओं पर होगा काम

By
Published on: 15 Jun 2017 9:01 AM IST
भारत-दक्षिण कोरिया के बीच 10 अरब डॉलर का समझौता, विकास योजनाओं पर होगा काम
X

सियोल: भारत तथा दक्षिण कोरिया ने बुधवार को भारत में स्मार्ट सिटी सहित अवसंरचना विकास को लेकर 10 अरब डॉलर की सहायता के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए।

भारतीय वित्त मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, दोनों ही पक्षों ने भारत में आधारभूत परियोजनाओं के समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें से नौ अरब डॉलर का ऋण रियायती दर पर देने और एक अरब डॉलर विकास परियोजनाओं के लिए है।

दोनो पक्षों ने इस कोष के कुछ हिस्से को भारत में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में लगाने पर भी सहमति जताई।

बयान के मुताबिक, "उन्होंने वरिष्ठ आधिकारिक स्तर पर एक तंत्र की स्थापना करने पर सहमति जताई, ताकि भारत में अच्छी अवसंरचना परियोजनाओं की पहचान किया जा सके और उसमें कोष का कुछ हिस्सा लगाया जा सके।"

समझौतों पर हस्ताक्षर वित्तमंत्री अरुण जेटली के दक्षिण कोरिया के चार दिवसीय दौरे के दौरान हुए। वित्तमंत्री भारत-कोरिया वित्तीय वार्ता तथा एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की द्वितीय सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



\

Next Story