TRENDING TAGS :
ट्रंप के शपथ ग्रहण में खालिस्तानी आतंकी पन्नू की मौजूदगी पर भड़का भारत, अमेरिका के समक्ष मसला उठाने का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की मौजूदगी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने समारोह में पन्नू की मौजूदगी पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि भारत इस मसले को अमेरिका के समक्ष उठाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की मौजूदगी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने समारोह में पन्नू की मौजूदगी पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि भारत इस मसले को अमेरिका के समक्ष उठाएगा।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पन्नू की मौजूदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा काफी महत्वपूर्ण है और ऐसे मुद्दों को भारत अमेरिका के समक्ष उठाता रहेगा।
अमेरिका के समक्ष मसले को उठाएगा भारत
मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने कहा कि जब भी कोई भारत विरोधी गतिविधि दिखती है तो हम ऐसे मुद्दों को अमेरिका के समक्ष उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का भारत विरोधी एजेंडा है और जो लोग भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं, उनसे जुड़े मसले को हम अमेरिकी सरकार के सामने उठाते रहेंगे। उन्होंने ट्रंप के शपथ ग्रहण में पन्नू की मौजूदगी को गंभीर मसला बताते हुए इस पर इस मुद्दे पर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताई।
टिकट खरीद कर समारोह में पहुंचा था पन्नू
डोनाल्ड ट्रंप ने गत 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया था। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान खालिस्तानी आतंकी पन्नू को भी देखा गया था। जानकार सूत्रों का कहना है कि पन्नू को ही समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था मगर उसने किसी माध्यम से टिकट खरीद कर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था। पन्नू के पास कनाडा के साथ ही अमेरिका की दोहरी नागरिकता है और वह कनाडा को बेस बनाकर भारत विरोधी गतिविधियां चलाता रहा है।
खालिस्तान के समर्थन में की थी नारेबाजी
ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद भीड़ यूएसए-यूएसए का नारा लगा रही थी मगर पन्नू ने इस दौरान खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर भारत के लोग इस वीडियो पर पन्नू के खिलाफ जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि समारोह में मौजूद भीड़ यूएसए-यूएसए का नारा लगा रही है। इस दौरान स्टेज पर डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया मौजूद थीं। इस दौरान पन्नू ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। अब भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अमेरिका के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है।