TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोसुल में मारा गया भारतीय मूल का ऑस्ट्रेलियाई आतंकी नील प्रकाश

By
Published on: 6 May 2016 7:56 PM IST
मोसुल में मारा गया भारतीय मूल का ऑस्ट्रेलियाई आतंकी नील प्रकाश
X

मेलबर्न: दुनिया के कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में लोगों की भर्ती करने वाला भारतीय मूल का आतंकवादी नील प्रकाश इराक में अमेरिकी सैन्य हवाई हमले में मारा गया। नील प्रकाश ऑस्ट्रेलिया का सर्वाधिक वांछित आतंकी था।

मोसुल में मारा गया

अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रांडिस ने अमेरिका से मिली जानकारियों का हवाला देते हुए बताया कि वाशिंगटन ने कैनबरा को सूचित किया, कि आतंकी नील प्रकाश 29 अप्रैल को इराक के मोसुल में मारा जा चुका है। सीनेटर ने गुरुवार को बताया कि नील प्रकाश पश्चिम एशिया में ऑस्ट्रेलिया की नजर में मोस्ट वांटेड आतंकी था। वह एक ऐसा आतंकवादी था जो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू आतंकी हमलों को सक्रिय रूप से भड़का रहा था।

अमेरिका को दी थी मदद

ब्रांडिस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने यह पता लगाने में अमेरिकी सहयोगियों को मदद की थी कि नील प्रकाश मोसुल में कहां छिपा है। नील प्रकाश फिजी-भारतीय और कंबोडियाई पृष्ठभूमि का ऑस्ट्रेलियाई नागरिक था।

मेलबर्न और सिडनी में था नेटवर्क

अटॉर्नी जनरल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने नील प्रकाश की पहचान करने और यह पता लगाने में अमेरिका के साथ सहयोग किया कि उसका ठिकाना कहां है। उन्होंने कहा कि प्रकाश सबसे खतरनाक आस्ट्रेलियाई था। मेलबर्न और सिडनी में भी उसका नेटवर्क था।

आतंकियों की भर्ती में था सक्रिय

जॉर्ज ब्रांडिस के मुताबिक नील प्रकाश आतंकवादियों की भर्ती में अत्यधिक सक्रियता के साथ शामिल था। प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने नील प्रकाश की मौत को सकारात्मक घटना करार दिया है।



\

Next Story