×

ऑस्ट्रेलिया के चर्च में एक भारतीय पादरी पर चाकू से हमला,आरोपी बोला वह 'पढ़े-लिखे नहीं थे'

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय मूल के पादरी टॉमी कलाथूर मैथ्यू (48) का चर्च में ही गला रेत दिया गया। 72 वर्षीय व्यक्ति ने उनपर धारदार चाकू से वार किया। हमले के बाद वह चर्च में जोर- जोर से चिल्लाते हुए कहने लगा कि वह पढ़े-लिखे नहीं थे। पादरी चर्च में 11वें इटालियन भाषा के एक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे।

sujeetkumar
Published on: 20 March 2017 7:01 AM GMT
ऑस्ट्रेलिया के चर्च में एक भारतीय पादरी पर चाकू से हमला,आरोपी बोला वह पढ़े-लिखे नहीं थे
X

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय मूल के पादरी टॉमी कलाथूर मैथ्यू (48) का चर्च में ही गला रेत दिया गया। 72 वर्षीय व्यक्ति ने उनपर धारदार चाकू से वार किया। हमले के बाद वह चर्च में जोर- जोर से चिल्लाते हुए कहने लगा कि वह पढ़े-लिखे नहीं थे। पादरी चर्च में 11वें इटालियन भाषा के एक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी हमलावर को अरेस्ट कर लिया। लेकिन बाद में उसे बेल दे दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने पादरी से कहा कि वह एक भारतीय हैं। इस लिहाज से उन्हें हिंदू या मुसलमान होना चाहिए। हमलावर रविवार को चाकू लेकर फॉकनर स्थित सेंट मैथ्यूज चर्च में दाखिल हुआ था।

चर्च के पिछले हिस्से आई थी चिल्लाने की आवाज

-चर्च में आई एक महिला ने बताया कि चर्च के पिछले हिस्से में किसी के चिल्लाने की आवाज आई थी।

-उसने देखा कि फादर टॉमी हाथ हिलाकर उसे बुला रहे हैं।

- जब वह उनके पास गई तो उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने मुझपर चाकू से वार किया है।

शारीर के कई हिस्सों में चोट

-पादरी के शरीर के ऊपरी हिस्से में कई चोटें आई है।

-वह हॉस्टिपल में एडमिट हैं जहां उनकी हालत स्थिर है।

-सीनियर कॉन्स्टेबल रायनन नॉर्टन ने बताया की यह घटना एक अलग तरह की घटना है।

-जिससे हमें नहीं लगता कि यह व्यक्ति किसी और के लिए खतरा बनेगा।

-मेलबर्न में कैथोलिक चर्च के स्पोक्सपर्सन शेन हीली के मुताबिक किसी भी शख्स के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं होना चाहिए।

-पादरी लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। ये कैथोलिक पादरियों को इंसपिरेशन देने वाला है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story