×

इजरायली कंपनियां मेक इन इंडिया में करेंगी सहयोग, बढ़ेगा व्यापार

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार सेमिनार का आयोजन संयुक्त रूप से एसआईबीएटी और फिक्की कर रहा है। सेमिनार में मेन फोकस दोनों देशों में स्मॉल, मिडियम और माइक्रो इंटरप्राइजेज को बढ़ावा देना है। दोनों देशों के रक्षा संस्थान और इंडस्ट्रीज कई सालों से पार्टनर हैं। यह दोनों देशों का चौथा संयुक्त सेमिनार है। अगले संयुक्त सेमिनार के इस साल के अंत तक चेन्नई में होने की संभावना है ।

Newstrack
Published on: 12 Feb 2016 11:48 AM GMT
इजरायली कंपनियां मेक इन इंडिया में करेंगी सहयोग, बढ़ेगा व्यापार
X

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' मिशन को कामयाब करने के लिए भारत की 25 से अधिक और एक सौ से ज्यादा इंडियन कंपनीज इजरायल में 21 से 25 फरवरी तक होने वाले एक बिजनेस सेमिनार में हिस्सा लेंगी ।

इंटरप्राइजेज को बढ़ावा

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार सेमिनार का आयोजन संयुक्त रूप से एसआईबीएटी और फिक्की कर रहा है। सेमिनार में मेन फोकस दोनों देशों में स्मॉल, मिडियम और माइक्रो इंटरप्राइजेज को बढ़ावा देना है। दोनों देशों के रक्षा संस्थान और इंडस्ट्रीज कई सालों से पार्टनर हैं। यह दोनों देशों का चौथा संयुक्त सेमिनार है। अगले संयुक्त सेमिनार के इस साल के अंत तक चेन्नई में होने की संभावना है ।

सुरक्षा कारणों से अहम

भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमान ने कहा ''डिफेंस,पेयजल ,एग्रीकल्चर के अलावा अन्य प्रेाजेक्ट में हमारा बढ़ता रिश्ता विकास के नए रास्ते खोलेगा। इजरायल की कई कंपनी और हमारी सरकार मेक इन इंडिया के तहत कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इस बात पर कोई संदेह नहीं सुरक्षा कारणों से दोनों देश डिफेंस पर साथ काम कर रहे हैं''।

किसने क्या कहा :

- एसआईबीएटी के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल, रिटायर्ड, मिशेल बेन ब्रंच सेमिनार में मुख्य वक्ता होंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त सेमिनार में टेक्नोलॉजी और नॉलेज को शेयर करेंगे ।

- फिक्की के प्रमुख सचिव ए दीदार सिंह ने कहा कि इजरायल हमारा निकट का सहयोगी है और नीति के तहत हमारे लिए महत्वपूर्ण देश है ।

Newstrack

Newstrack

Next Story