TRENDING TAGS :
भारतीय मूल के स्टूडेंट ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पर किया केस, बोरिंग पढ़ाई का लगाया आरोप
भारतीय मूल के एक स्टूडेंट फैज सिद्दीकी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पर बोरिंग पढ़ाई का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। फैज सिद्दीकी पेशे से वकील हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई ठीक से नहीं होने की वजह से उनका करियर प्रभावित हुआ है।
लंदन : भारतीय मूल के एक स्टूडेंट फैज सिद्दीकी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पर बोरिंग पढ़ाई का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। फैज सिद्दीकी पेशे से वकील हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई ठीक से नहीं होने की वजह से उनका करियर प्रभावित हुआ है।
क्या है आरोप ?
-फैज सिद्दीकी का आरोप है कि यूनिवर्सिटी की बोरिंग पढ़ाई की वजह से उन्हें दूसरी श्रेणी की डिग्री मिली
-जिसका असर उसके वकालत के करियर पर पड़ रहा है।
-बता दें कि फैज सिद्दीकी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ब्रासनोस कॉलेज से मॉडर्न हिस्ट्री के स्टूडेंट थे।
-उन्होंने कॉलेज के कर्मचारियों पर टीचिंग में लापरवाही का आरोप लगाया है।
-फैज का आरोप है कि उनके सबसे प्रमुख विषय 'इंडियन इंपीरियल हिस्ट्री' में पढ़ाई को लेकर स्टाफ का रवैया लापरवाही भरा रहा।
-जिसकी वजह से उनका रिजल्ट प्रभावित हुआ और उन्हें द्वितीय श्रेणी की डिग्री मिली।
-फैज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल वकील के रूप उनका करियर और ऊंचा हो सकता था अगर उन्हें कम ग्रेड नहीं मिला होता।
-उनका कहना है कि पाठ्यक्रम के उबाऊपन की वजह से ऐसा हुआ है।
कोर्ट में चल रहा है केस
-इस मामले में फैज सिद्दीकी ने लंदन हाईकोर्ट ने याचिका दायर की है।
-जिसमें इसी हफ्ते सुनवाई हुई है।
-माना जा रहा है कि अगले महीने तक इस मामले पर कोर्ट फैसला सुना सकती है।
क्यों बढ़ी स्टूडेंट की परेशानी ?
फैज सिद्दीकी के वकील रोजर मलालियू ने कोर्ट में बताया कि फैज की परेशानी इसलिए बढ़ी क्योंकि 1999-2000 के दौरान कॉलेज में एशियन हिस्ट्री पढ़ाने वाले सात लोगों के स्टाफ में से 4 लोग छुट्टी पर चले गए। जिससे फैज की पढ़ाई पर असर पड़ा।