TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पिछले हफ्ते क्रैश रूसी विमान में बम रखा होने का अंदेशा

Admin
Published on: 30 April 2016 8:06 PM IST
पिछले हफ्ते क्रैश रूसी विमान में बम रखा होने का अंदेशा
X

लंदन: पिछले हफ्ते मिस्र के रेगिस्तान में क्रैश हुए रूसी विमान में बम रखे होने की आशंका जताई जा रही है। ब्रिटिश और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि रूसी जेटलाइनर में आईएसआईेएस ने बम लगाया होगा। इसके बाद ब्रिटेन ने आगे के लिए सिनाई की उड़ानें रोक दी हैं।

टेक्निकल इंडिकेशन

--रूस का विमान ए321-200 मिस्र के रेगिस्तान में क्रैश हो गया था। हादसे में 224 यात्रियों की मौत हो गई थी।

-अमेरिकी खुफिया विभाग ने कम्यूनिकेशन इंटरसेप्ट से मिले इंडिकेशन के आधार पर यह आशंका जताई है।

-माना जा रहा है, कि विमान में आईएसआईएस ने सिनाई में विस्फोटक डिवाइस लगाया था।

-हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है, कि संकेत गलत भी हो सकते हैं। फिर भी, दूसरी खुफिया एजेंसियों के साथ मिल कर सीआईए विमान के ब्लैक बॉक्स और घटनास्थल से मिले सबूतों की फॉरेंसिक जांच में जुटी हैं।

क्रैश के बाद रिहाइशी इलाके में तबाही क्रैश के बाद रिहाइशी इलाके में तबाही

ब्रिटेन ने रोकीं फ्लाइट्स

-जांच से जुड़े अधिकारियों ने यह भी कहा कि ऐसी घटना फिर हो सकती है।

-इसके बाद ब्रिटिश सरकार की सुरक्षा मामलों की समिति ने शर्म अल-शेख के सिनाई से सभी उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं।

-विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा कि इस बात की काफी संभावना है कि हादसा बम की वजह से हुआ हो।

-ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को भी वहां न जाने की सलाह दी है। ब्रिटेन के हजारों नागरिक हर साल शर्म अल-शेख में छुट्टियां मनाने जाते हैं।



\
Admin

Admin

Next Story