TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भूकंप का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा, लगातार बढ़ रही मरने वालों की संख्या

इंडोनेशिया में बीते बृहस्पतिवार को आए तीव्र भूकंप में मरने वाले की बढ़ती जा रही है। बीते दिनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर इस रविवार को 30 के आस-पास पहुंच गई है। इंडोनेशिया के सुदूरवर्ती मालुकु द्वीप में भूकम्प से कई इमारतें मिट्टी में मिल गई हैं। 

Vidushi Mishra
Published on: 20 Jun 2023 4:33 PM IST
भूकंप का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा, लगातार बढ़ रही मरने वालों की संख्या
X
EARTHQUAKE

नई दिल्ली : इंडोनेशिया में बीते बृहस्पतिवार को आए तीव्र भूकंप में मरने वाले की बढ़ती जा रही है। बीते दिनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर इस रविवार को 30 के आस-पास पहुंच गई है। इंडोनेशिया के सुदूरवर्ती मालुकु द्वीप में भूकम्प से कई इमारतें मिट्टी में मिल गई हैं।

भूकंप की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता एगस विबोवो ने कहा, ''रविवार सुबह तक 30 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 156 घायल हैं।"

यह भी देखें... कश्मीर मुद्दे पर ही उलझा रहा पाक, इधर पाकिस्तान का हुआ ये हाल

बता दें कि आपदा प्रबंधन एजेंसी ने शुक्रवार को मृतक संख्या 23 से घटाकर 19 कर दी थी। विबोवो ने पहले बताया था कि तेज झटकों के कारण करीब 25,000 लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। भूकम्प के कारण सैकड़ों घर, कार्यालय, स्कूल और जन सुविधा स्थल क्षतिग्रस्त हो गए।

स्थानीय अधिकारियों ने कई जिलों में आपात शिविर तथा सामुदायिक रसोईयों की व्यवस्था की है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया था कि भूकम्प का केन्द्र मालुकु प्रांत के एम्बोन से 37 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 29 किलोमीटर की गहराई में था।

EARTHQUAKE1

जानकारी के लिए बता दें कि सुलावेसी के पालू में बीते साल 7.5 तीव्रता का भूकम्प आने और फिर उठी सुनामी से 4,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी देखें... हिंदू बजायेंगे लाउडस्पीकर और डीजे, कानून क्या सिर्फ हिंदुओं के लिए है: प्रज्ञा ठाकुर

मीडिया से मिली रिपोर्ट के अनुसार 60,000 लोग अब तक अस्थायी आवासों में रह रहे हैं। सुमात्रा के तटीय हिस्से में 2004 में आए 9.1 तीव्रता के भूकम्प और सुनामी से इस क्षेत्र में और आसपास करीब 2,20,000 लोग मारे गए थे। इनमें से 1,70,000 लोग इंडोनेशिया में मारे गए थे। हालांकि इंडोनेशिया में आए इस भूंकप में भारी जन-धन की हानि हुई है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story