×

न्यू गिनी में इंडोनेशियाई सेना का विमान हुआ क्रैश, 13 की मौत

By
Published on: 18 Dec 2016 6:51 AM GMT
न्यू गिनी में इंडोनेशियाई सेना का विमान हुआ क्रैश, 13 की मौत
X

न्यू गिनीः पापुआ में इंडोनेशियाई सेना का एक मालवाहक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। यह विमान तिमिका से वमेना खाद्य सामग्री लेकर जा रहा था। इसी समय न्यू गिनी के पापुआ में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

क्या कहा इंडोनेशियाई वायु सेना के प्रमुख आगुस सुप्रियातना ने?

सेना का मालवाहक विमान हरक्यूलिस सी-130 ने रविवार की सुबह उड़ान भरी थी। विमान में 13 लोग सवार थे, इस दुर्घटना में सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। विमान का मलबा बहुत दूर तक फैला है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना मानी जा रही है। विमान में 3 पायलट और 10 सैनिक सवार थे।

बताया जा रहा है कि न्यू गिनी में 7.9 तीव्रता का भूकंप भी आया है और सुनामी के खतरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Next Story