×

ईरान के सभी सैन्य सलाहकार इराक से लौटे, निशाने पर अमेरिका

इराक में ईरानी राजदूत इराज मस्जेदी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के सफाए के बाद इराक में मौजूद उसके सैन्य सलाहकार स्वदेश लौट चुके हैं। मस्जेदी ने कहा, ईरान के विपरीत, अमेरिकी सेना आईएस के अंत के बावजूद वहीं रुकी हुई है और वहां नए सैन्य मुख्यालय बना रही है।

Rishi
Published on: 30 Dec 2018 4:52 PM IST
ईरान के सभी सैन्य सलाहकार इराक से लौटे, निशाने पर अमेरिका
X

तेहरान : इराक में ईरानी राजदूत इराज मस्जेदी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के सफाए के बाद इराक में मौजूद उसके सैन्य सलाहकार स्वदेश लौट चुके हैं।

ये भी देखें : गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामफोसा

मस्जेदी ने कहा, ईरान के विपरीत, अमेरिकी सेना आईएस के अंत के बावजूद वहीं रुकी हुई है और वहां नए सैन्य मुख्यालय बना रही है।

ईरानी राजदूत ने क्षेत्र में अमेरिकी सेना की मौजूदगी को गलत बताया है। क्षेत्र में अमेरिकी की कूटनीति से अस्थिरता और संकट उत्पन्न होगा। इससे शांति के लिए किया गया हर प्रयास असफल होगा।

ये भी देखें : अमेरिका दुनिया की चौकसी या निगरानी करना जारी नहीं रख सकता : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गत बुधवार को इराक का अचानक दौरा किया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story