TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ईरान का एक यात्री विमान क्रैश, सवार सभी 66 लोगों की हुई मौत

aman
By aman
Published on: 18 Feb 2018 3:26 PM IST
ईरान का एक यात्री विमान क्रैश, सवार सभी 66 लोगों की हुई मौत
X
ईरान का एक यात्री विमान क्रैश, सवार सभी 66 लोगों की हुई मौत

तेहरान: ईरान का एक यात्री विमान रविवार (18 फरवरी) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान तेहरान से यासूज जा रहा था। बताया जा रहा है कि यह विमान दक्षिणी ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान में कुल 66 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी यात्री की मौत हो गई है। विमान तेहरान के मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरा था।

इस हादसे के बारे में असेमन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने ईरान टीवी से बातचीत में बताया कि विमान में एक बच्चा सहित 60 यात्री सवार थे। क्रू के भी 6 सदस्य विमान में सवार थे। दो इजनों वाला यह विमान छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता था। खराब मौसम की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

ईरान के ज्यादातर विमान पुराने

एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया, कि जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय आसमान में धुंध थी। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है, कि ईरान के ज्यादातर विमान पुराने हो चुके हैं। हाल के दिनों में वहां विमान दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story