×

यहां तो मुस्लिम अपनों के दुश्मन बने हैं, कुर्दिस्तान पर ईंधन व्यापार प्रतिबंध

Rishi
Published on: 1 Oct 2017 3:20 PM IST
यहां तो मुस्लिम अपनों के दुश्मन बने हैं, कुर्दिस्तान पर ईंधन व्यापार प्रतिबंध
X

तेहरान : ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान की आजादी के विवादास्पद जनमत संग्रह की प्रतिक्रिया स्वरूप कुर्दिस्तान के साथ ईंधन उत्पादों के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इराकी कुर्दों ने सोमवार को हुए गैर बाध्यकारी जनमत संग्रह में आजादी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान किया था।

ये भी देखें: कोलकाता मुहर्रम जुलूस निकलेगा कड़ी निगरानी में, सुरक्षा चुस्त

ईरान, इराकी कुर्दो की आजादी के बिल्कुल खिलाफ है। उसे डर है कि इससे उसकी अपनी कुर्दिश आबादी में अलगाववादियों को बल मिलेगा।

आईआरआईबी ने नेशनल ऑयल कंपनी के आंकड़ों के हवाले से कहा है कि ईरान स्वायत्तशासी क्षेत्र कुर्दिस्तान को मुख्य तौर पर गैस ऑयल का निर्यात करता है। कुर्दिस्तान ने पिछले साल ईरान से 11 करोड़ लीटर गैस ऑयल का आयात किया था।

ये भी देखें: जयंती विशेष: गांधी जी के तीन बंदर को लोग कितना समझ पाए

आईआरआईबी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच कुल पांच अरब डॉलर का वार्षिक व्यापार होता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story