×

ईरान ने आईएस से संबद्ध 8 लोगों को मृत्युदंड दिया

Manali Rastogi
Published on: 8 July 2018 8:56 AM IST
ईरान ने आईएस से संबद्ध 8 लोगों को मृत्युदंड दिया
X

तेहरान: ईरान ने बीते साल तेहरान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध आठ लोगों को फांसी की सजा दी। तेहरान के अभियोजक कार्यालय ने जारी बयान में कहा, "कानूनी एवं धार्मिक सिद्धांतों के अनुरूप ही इन आठ आतंकवादियों को मृत्युदंड दिया गया।

यह भी पढ़ें: स्पेन: तटरक्षकों ने 79 प्रवासियों को बचाया

सात जून 2017 को इमाम खोमेनी के मकबरे और ईरान की संसद पर हमले में इनकी भागीदारी की वजह से यह सजा सुनाई गई है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन लोगों ने आतंकवादियों को हथियार और वित्तीय मदद भी पहुंचाई। गौरतलब है कि 2017 में आईएस के दोहरे हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि आईएस के छह आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story