×

ईरानी सुप्रीमो खामेनेई ने चुना उत्तराधिकारी, बेटे मोजतबा को सौंपी गद्दी, जानें कौन है

Mojtaba khamenei: इजराइल के साथ जंग के बीच ईरान ने अपनी राजनीति में बड़ा बदलाव किया है।

Sonali kesarwani
Published on: 18 Nov 2024 10:02 AM IST (Updated on: 18 Nov 2024 12:19 PM IST)
Mojtaba khamenei
X

Mojtaba khamenei (social media) 

Mojtaba khamenei: इजराइल और ईरान के बीच मौजूदा समय में भयंकर युद्ध देखने को मिल रहा है। दोनों देश आएं दिन एक दूसरे पर हवाई हमलों के जरिये हानि पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच ईरान की राजधानी में बड़ा बदलाव देखने को भी मिला है। ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि मौजूदा सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। उन्होंने अपने दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई अपनी गद्दी सौंपी है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बात का फैसला 26 सितंबर को हुए एक सीक्रेट मीटिंग में लिया गया। ये सीक्रेट मीटिंग खुद अली खामनेई ने ही बुलाई थी। नए उत्तराधिकारी चुनने की जो वजह सामने आई है उसके मुताबिक 85 साल के खामेनेई की बिगड़ती हुई तबियत है।

मोजतबा खामेनेई कौन है?

इस समय सिर्फ एक ही चर्चा है कि मोजतबा खामेनेई कौन है जिन्हे ईरान का सर्वोच्च नेता चुना गया है। दरअसल मोजतबा खामेनेई वर्तमान में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के छोटे और दूसरे बेटे हैं। मोजतबा खामेनेई की अगर बात करें तो ये 1987 से 1988 तक ईरान-इराक युद्ध में भी भाग लिए थे। इनका जन्म 1969 में मशहद में हुआ था। जिन्होंने ग्रैजुएशन के बाद धर्मशास्त्र का अध्ययन किया। पढ़ाई के बाद 1999 में मौलवी बनने के बाद मोजतबा ने कोम की पढ़ाई की। इन्हे इस्लामिक परम्पराओं का काफी अच्छा ज्ञान है।

सीक्रेट बैठक में चुने गए उत्तराधिकारी

ईरान में नए सुप्रीम नेता का चुनाव बेहद ही गुप्त तरीके से किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अली ख़ामेनेई की मांग पर ईरान के विशेषज्ञों की सभा के 60 सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई थी। बैठक से पहले उन विशेषज्ञों को इस बात की जानकरी तक नहीं थी कि बैठक में किस बात पर चर्चा होगी। और बाद में जब बैठक शुरू हुई तब बड़े ही गोपनीय तरीके से तुरंत उत्तराधिकार पर फैसला करने का निर्देश दिया गया। सदस्यों को बैठक को गोपनीय रखने की चेतावनी दी गई थी। इसलिए अभी तक ये खबर बाहर नहीं आ पाई थी।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story