TRENDING TAGS :
बाइडेन से नहीं मिले ईरानी राष्ट्रपति, बैलेस्टिक मिसाइल समझौते पर भी इनकार
ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी(Ebrahim Raisi) ने अपना नया रूप दिखाया है। ईरानी राष्ट्रपति ने एक बार फिर कार्यक्रम में अमेरिका को टके सा जवाब दिया है।
तेहरान: बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम(Ballistic Missile Program) पर ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी(Ebrahim Raisi) ने अपना नया रूप दिखाया है। ईरानी राष्ट्रपति ने एक बार फिर कार्यक्रम में अमेरिका को टके सा जवाब दिया है। इब्राहिम रईसी ने कहा है कि वे तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। आगे रईसी ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से मुलाकात करना भी नहीं चाहते हैं।
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सोमवार को पहले संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में बातें कहीं। सूत्रों से सामने आई खबर में बताया गया कि जब इब्राहिम रईसी से पूछा गया कि क्या 1988 में लगभग पांच हजार लोगों के नरसंहार में वह संलिप्त थे तो उन्होंने खुद को 'मानवाधिकारों का रक्षक' बताया। रईसी उस तथाकथित 'मौत के पैनल' का हिस्सा थे, जिसने 1980 के दशक के अंत में ईरान-इराक युद्ध की समाप्ति के बाद राजनीतिक कैदियों को सजा दी थी।
इन मुद्दों पर समझौता नहीं
आगे उन्होंने कहा, 'ईरान के खिलाफ सभी कड़े प्रतिबंध वापस लेने के लिए अमेरिका बाध्य है। ईरान के बैलिस्टिक कार्यक्रम और क्षेत्रीय मिलीशिया को उसके समर्थन के बारे में पूछे जाने पर रईसी ने कहा कि इन मुद्दों पर समझौता नहीं हो सकता है। व्हाइट हाउस ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दरअसल सऊदी अरब और इस्राइल जैसे दुश्मनों से संतुलन बनाए रखने के लिए ईरान, यमन के हूथी और लेबनान के हिज्बुल्ला जैसे क्षेत्रीय मिलिशया पर भरोसा करता है। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने उन पर भरोसा जाहिर है।
वहीं तेहरान के पास 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले के लड़ाकू विमान हैं, इसलिए वह क्षेत्रीय अरब पड़ोसियों के खिलाफ मिसाइलों में निवेश कर रहा है। जबकि अरब देशों ने बीते कुछ वर्षों में अमेरिका से अरबों डॉलर के हथियार खरीदे हैं।