ट्रंप के सिर पर अरबों का इनाम: जल्द शुरू होगा तीसरा भयानक युद्ध!

बताते चलें कि रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान के 52 ठिकानों पर बड़े हमले की धमकी दी थी, जिसके कुछ देर बाद ही ईरान ने ये ऐलान किया। जनरल सुलेमानी के जनाजे के दौरान एक संस्था ने ईरान के सभी नागरिकों से एक डॉलर दान करने की अपील की, ताकि ट्रंप के सिर के बदले रखे गए 80 मिलियन डॉलर की रकम इकट्ठा किया जा सके।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jan 2020 6:44 AM GMT
ट्रंप के सिर पर अरबों का इनाम: जल्द शुरू होगा तीसरा भयानक युद्ध!
X

तेहरान: इराक की राजधानी बगदाद में हुए अमेरिकी हमले में कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। जहां एक के बाद एक ताबड़तोड़ राकेट दागे जा रहे हैं। तो वहीं अब ईरान की एक संस्था ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सिर काटने पर 80 मिलियन डॉलर (करीब 5.76 अरब रुपये) का इनाम का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें—ये अस्पताल हैं या कब्रिस्तान ?

बताते चलें कि रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान के 52 ठिकानों पर बड़े हमले की धमकी दी थी, जिसके कुछ देर बाद ही ईरान ने ये ऐलान किया। जनरल सुलेमानी के जनाजे के दौरान एक संस्था ने ईरान के सभी नागरिकों से एक डॉलर दान करने की अपील की, ताकि ट्रंप के सिर के बदले रखे गए 80 मिलियन डॉलर की रकम इकट्ठा किया जा सके।

Nuclear deal between iran us

तीसरे विश्व युद्ध जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं

ध्यान रहे कि ईरान और अमेरिका में तीसरे विश्व युद्ध जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका और इरान के बीच हुए परमाणु समझौते पर हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि किसी भी शर्तों को अब नहीं माना जाएगा।

ये भी पढ़ें—अमेरिका के खिलाफ ईरान बनाएगा एटम बम! तोड़ा न्यूक्लियर डील 2015

गौरतलब है कि बीते गुरुवार रात को बगदाद में हुए अमेरिका की एयरस्ट्राइक में मेजर जनरल कासिल सुलेमानी और अबू महदी अल-मुहांदिस समेत 8 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के फौरन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट से अमेरिका का झंडा ट्वीट किया था। जिसके कुछ ही देर बाद अमेरिका ने इस हमले की आधिकारिक जिम्मेदारी भी ले ली थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश के बाद सुलेमानी को मारा गया

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर विदेश में रह रहे अमेरिकी सैन्यकर्मियों की रक्षा के लिए कासिम सुलेमानी को मारने का कदम उठाया गया है। जानकारी के अनुसार अमेरिका ने उन्हें आतंकवादी घोषित कर रखा था।

ये भी पढ़ें—अभी-अभी फिर दागे गए 2 रॉकेट: अमेरिका में मचा हड़कंप, कई घायल

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को वर्षों पहले ही मार गिराना चाहिए था। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी ईरानी कमांडर जनरल कासिल सुलेमानी को मार गिराने को बड़ी कामयाबी बताया है। तो ईरान ने अमेरिका को खुली चेतावनी दी है कि वह अपने जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का इंतकाम ज़रूर लेगा। वहीं अब इन दोनों देशो में छिड़े युद्ध के बाद अन्य देशों में हड़कंप मचा हुआ है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story