TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Iran: तेल के निर्यात पर भुगतान के लिए यूरो को देगा प्राथमिकता

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 12:03 PM IST
Iran: तेल के निर्यात पर भुगतान के लिए यूरो को देगा प्राथमिकता
X

तेहरान: ईरान ने तेल के निर्यात के लिए यूरो लेने का फैसला किया है। नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी(एनआईओसी) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सफर-अली करामाती ने कहा, ‘तेल के निर्यात व ईरान के बैंकिंग लेनदेन पर पाबंदी खत्म होने के बाद तेल के निर्यात पर भुगतान के रूप में हमारी प्राथमिकता यूरो लेने की है। ‘करामाती ने कहा, ‘यूरोपीय ग्राहकों को कच्चे तेल के भुगतान के रूप में यूरो देने में कोई परेशानी नहीं है, हालांकि यह परस्पर समझौते पर निर्भर करता है।

ईरान ने क्यों ठुकराए अमेरिकी डॉलर?

-ईरान यूरो को प्राथमिकता देगा। ‘इससे पहले ईरानी अधिकारी अमेरिका को झटका दे चुके हैं।

-ईरान ने व्यापारिक साझेदार के साथ अमेरिकी डॉलर के बदले राष्ट्रीय मुद्रा में दिलचस्पी दिखाई।

-क्योंकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसने आर्थिक व वित्तीय पाबंदियां लगा दी थीं।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story