TRENDING TAGS :
सैनिकों के खून का लेंगे बदला, पाकिस्तान को चुकानी होगी भारी कीमत: ईरान
ईरानी मेजर जनरल ने कहा, 'यदि पाकिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ ऐक्शन नहीं लेता है तो हम बदला लेंगे। पाकिस्तान को ऐसे तत्वों का समर्थन करने का परिणाम भुगतना होगा।'
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए। इस आतंकी हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने की बात सामने आई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
यह भी पढ़ें.....पीएम मोदी का आज बिहार-झारखंड दौरा, 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
इस बीच इस्लामी देश ईरान ने भी कहा है कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल 'आत्मघाती बॉम्बर्स' को पनाह देने का काम करते हैं। गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमले से एक दिन पहले ही बुधवार को ईरान में भी एक आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के 27 सैनिकों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें.....जानिए ग्रहों के स्थान परिवर्तन से किन राशियों को रहना होगा सतर्क, किसको मिलेगा धन
ईरान और पुलवामा में हुआ हमले का तरीका काफी हद तक मिलता-जुलता है। पुलवामा में हमले की भी ईरान ने तीखी निंदा की थी। नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने ट्वीट कर कहा था, 'ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने भारत में हुए आतंकी हमले की तीखी निंदा की है, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं।'
यह भी पढ़ें.....पाकिस्तान के आर्मी हॉस्पिटल से अजहर ने दिया था पुलवामा में आतंकी हमले का निर्देश
ईरानी सेना के मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने आतंकी संगठन जैश-अल-अदल का जिक्र करते हुए कहा, 'पाकिस्तान की सरकार ऐसे आतंकियों को पनाह देती है, जो हमारी सेना और इस्लाम के लिए खतरा है। उसे पता है कि ये लोग कहां छिपे हैं और पाकिस्तानी सुरक्षा बल उन्हें समर्थन देने का काम करते हैं।'
यह भी पढ़ें.....कुम्भ सप्तरंगी इन्द्रधनुष है जो सम्पूर्ण विश्व को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है: नायडू
जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले के जिम्मेदारों को सबक सिखाने की बात कही है तो ईरान ने भी खुद पर अटैक का बदला लेने की बात कही है। ईरानी मेजर जनरल ने कहा, 'यदि पाकिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ ऐक्शन नहीं लेता है तो हम बदला लेंगे। पाकिस्तान को ऐसे तत्वों का समर्थन करने का परिणाम भुगतना होगा।'