TRENDING TAGS :
US News: डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा था ईरान! भाड़े के शूटर को दी थी सोपारी
US News: शिकायत में कहा गया है कि ईरान के अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के एक अधिकारी ने सितंबर में एक भाड़े के शूटर को डोनाल्ड ट्रंप की निगरानी करने और उन्हें मारने की प्लानिंग बनाने का निर्देश दिया था।
Donald Trump (social media)
US News: राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची गई थी। ट्रंप को मारने के लिए पूरी प्लानिंग बनाई गई थी और इस साजिश को रचा था ईरान ने! अमेरिका के न्याय विभाग ने डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश के पीछे ईरान को बताया है। यह आरोप मैनहट्टन में संघीय अदालत में दायर एक आपराधिक शिकायत में लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि ईरान के अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के एक अधिकारी ने सितंबर में एक भाड़े के शूटर को डोनाल्ड ट्रंप की निगरानी करने और उन्हें मारने की प्लानिंग बनाने का निर्देश दिया था। शिकायत में कहा गया है कि फरहाद शकेरी नाम के व्यक्ति को ट्रंप की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था, जो कि ईरान का सरकारी कर्मचारी था। अब डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने कमला हैरिस को हराकर बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऐसे में न्याय विभाग द्वारा उन पर हमले की साजिश का खुलासा चौंकाने वाला है।
शिकायत में कहा गया है कि शकेरी ने ईरान में रहते हुए एफबीआई एजेंटों के साथ रिकॉर्ड की गई फोन पर बातचीत में कथित साजिशों के कुछ डिटेल्स का खुलासा किया। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसके सहयोग का कथित कारण अमेरिका में सलाखों के पीछे एक सहयोगी की सजा कम कराना है।
13 जुलाई को भी ट्रंप की रैली के दौरान हुई थी फायरिंग
हालांकि ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप हमले की साजिश रची गई। इसी साल चुनाव प्रचार के दौरान 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में उन पर चुनावी रैली के दौरान फायरिंग हुई थी, इसमें एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। इस घटना के करीब 64 दिन बाद एक बार फिर उन पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई थी। उस समय ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में मौजूद थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!