×

जल्द ही बात करने का इच्छुक होगा ईरान: ट्रम्प

ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘विभिन्न राय व्यक्त की जाती हैं और मैं निर्णायक एवं अंतिम फैसला करता हूं। यह बहुत सरल प्रक्रिया है। मुझे भरोसा है कि ईरान बात करने का इच्छुक जल्द ही होगा।’’

Roshni Khan
Published on: 16 May 2019 3:34 AM GMT
जल्द ही बात करने का इच्छुक होगा ईरान: ट्रम्प
X

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भरोसा जताया है कि ईरान ‘‘जल्द ही’’ वार्ता करना चाहेगा।

उन्होंने ईरान पर दबाव बनाए जाने के लिए प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों को लेकर व्हाइट हाउस में किसी प्रकार के मतभेद से भी इनकार किया।

ये भी देंखे:चुनाव आयोग का ट्विटर को आदेश, एक्ज़िट पोल से जुडे ट्वीट तुरंत हटाए

ट्रम्प ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘विभिन्न राय व्यक्त की जाती हैं और मैं निर्णायक एवं अंतिम फैसला करता हूं। यह बहुत सरल प्रक्रिया है। मुझे भरोसा है कि ईरान बात करने का इच्छुक जल्द ही होगा।’’

ईरान पर दबाव बनाने के लिए प्रशासन के उठाए कदमों को लेकर व्हाइट हाउस में मतभेद संबंधी रिपोर्टों को लेकर ट्रम्प ने मीडिया को फटकार लगाई और कहा, ‘‘किसी प्रकार की कोई आंतरिक कलह नहीं है।’’

अमेरिका ने बुधवार को सभी गैर-आपात दूतावास कर्मियों को इराक में अपना दूतावास छोड़ने का आदेश दिया था।

ये भी देंखे:मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रवाद को लेकर मोदी पर साधा निशाना

दरअसल, अमेरिका और इराक के पड़ोसी देश ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

अमेरिका ने ईरान पर क्षेत्र में ‘‘आसन्न’’ हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए हाल ही में तेहरान पर दबाव बढ़ा दिया है और वह खाड़ी क्षेत्र में अपनी सेना की उपस्थिति को बढ़ा रहा है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story