×

पोतों पर हमले के पीछे ईरान का हाथ : बोल्टन

बोल्टन ने यूएई की राजधानी अबूधाबी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो सऊदी टैंकरों सहित चार पोतों पर हमला ‘‘लगभग निश्चित तौर पर ईरान द्वारा नौसैन्य बारूदी सुरंगों’’ के जरिए किया गया।

SK Gautam
Published on: 29 May 2019 3:25 PM IST
पोतों पर हमले के पीछे ईरान का हाथ : बोल्टन
X

आबूधाबी: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने बुधवार को कहा कि इस महीने के शुरू में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपतटीय क्षेत्र में चार पोतों पर हुए हमले में ‘‘लगभग निश्चित तौर पर’’ ईरान का हाथ है।

बोल्टन ने यूएई की राजधानी अबूधाबी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो सऊदी टैंकरों सहित चार पोतों पर हमला ‘‘लगभग निश्चित तौर पर ईरान द्वारा नौसैन्य बारूदी सुरंगों’’ के जरिए किया गया।

ये भी देखें : ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के शपथग्रहण में शामिल होने से किया इनकार

गत 12 मई को यूएई के अपतटीय क्षेत्र में ओमान सागर में हुए हमले में चार पोत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। पांच देशों की टीम इस घटना की जांच कर रही है। टीम में अमेरिकी विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

(एएफपी)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story