×

इराक: सेना ने आईएस के 10 आतंकियों को किया देर

Manali Rastogi
Published on: 26 Aug 2018 9:30 AM IST
इराक: सेना ने आईएस के 10 आतंकियों को किया देर
X

बगदाद: इराक के मोसुल में इराकी सेना द्वारा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर किए गए हमले में 10 आतंकवादी मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को इराकी संयुक्त अभियान कमान के प्रवक्ता बिग्रेडियर जनरल याहया रसूल ने कहा कि इराकी लड़ाकू विमानों की सहायता से 'प्रोविंशियल रैपिड रिस्पॉन्स एलिट पुलिस फोर्स' ने अल-शौरा इलाके में आईएस आतंकवादियों के गुप्त ठिकानों को निशाना बनाया। इस बीच, एक अन्य प्रांतीय पुलिस ने मोसुल में पांच संदिग्ध आईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story