TRENDING TAGS :
इराक : आईएस के आत्मघाती हमले में 10 मरे, महिलाएं और बच्चे भी शामिल
बगदाद : पश्चिमी इराक में शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। करीब 12 से 15 आत्मघाती हमलावरों ने अल-अनबर प्रांत की राजधानी रमादी से करीब 140 किमी पश्चिम में अल बगदादी गांव में हमला किया। इसमें आठ नागरिकों व दो सैनिकों की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसमें 13 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिन्हें इराकी बलों ने गांव के पास के सेना के अड्डे पर पहुंचाया है। कुछ आत्मघाती बम हमलावरों ने दो घरों में खुद को उड़ा लिया। बाकी के हमलावरों को इराकी सुरक्षा बलों ने मार डाला।
हमले के कुछ घंटे बाद आईएस ने एक टेलीग्राम संदेश के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली। इसमें अपने चार सदस्यों के अल-बगदादी गांव में विस्फोटक जैकेट पहनकर हमला करने की बात कही।
आईएस आतंकवादियों ने 40 जवानों को मार गिराने और दर्जनों के घायल होने का दावा किया। घायलों में अल-बगदादी के गर्वनर भी शामिल हैं। हमले के बाद पुलिस ने गांव में कर्फ्यू लगा दिया।