×

कट्टरपंथ पर वार! इराक में 12 आईएस आतंकवादी, 13 इमाम गिरफ्तार

Rishi
Published on: 23 July 2017 3:09 PM IST
कट्टरपंथ पर वार! इराक में 12 आईएस आतंकवादी, 13 इमाम गिरफ्तार
X

बगदाद : इराक की पुलिस ने उत्तरी प्रांत निनवेह से इस्लामिक स्टेट से संबद्ध 12 संदिग्धों और मस्जिद के 13 इमामों को गिरफ्तार किया है। निनवेह पुलिस प्रमुख वातिक अल-हमदानी ने कहा कि इन बंदियों में एक आईएस कमांडर भी शामिल है, जो कई पुलिस अधिकारियों की हत्या करने का आरोपी है। कमांडर को उत्तरी शहर मोसुल के पूर्वी हिस्से से गिरफ्तार किया गया।

ये भी देखें:सेना ने एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम किया, आतंकी ढेर

अल-हमदानी ने कहा कि अन्य 11 बंदियों में से अधिकांश संदिग्ध आईएस आतंकवादी हैं, जिन पर पूर्वी मोसुल में नागरिकों के खिलाफ अपराध करने के आरोप हैं।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि कुछ बंदियों ने सरकारी व पुलिस अधिकारियों की हत्या का गुनाह स्वीकार कर लिया है।

इराकी प्रांत में इस्लामिक मामलों के प्रमुख अबु बकर कनान ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मोसुल शहर के 13 इमामों को मस्जिदों में एक तरह का इस्लामिक संदेश न देने के आरोप में हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा कि इनमें से सात इमामों को तुरंत रिहा कर दिया गया है।

हवाई हमले में बड़ी संख्या में आईएस आतंकी मारे गए

इराक के सुरक्षा बलों ने कहा कि अंबर प्रांत में इराकी वायुसेना के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड (जेओसी) के एक बयान के हवाले से कहा कि इराकी विमानों ने सीरिया की सीमा पर स्थित पश्चिमी अंबर के दो आईएस नियंत्रित कस्बों पर हवाई हमले किए।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, इराकी सेना ने आईएस कमांड बेस, हथियार और गोला-बारूद के दो गोदामों और एक कार बम कारखाने पर बमबारी की, जिसमें दर्जनों आईएस आतंकवादी मारे गए।

बयान में हमलों के निश्चित समय का खुलासा नहीं किया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story