×

आतंकी संगठन IS ने ऑनलाइन पत्रिका 'रूमियाह' का किया फारसी एडिशन शुरू

suman
Published on: 31 May 2017 11:54 AM IST
आतंकी संगठन IS ने ऑनलाइन पत्रिका रूमियाह का किया फारसी एडिशन शुरू
X

रोम: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपनी ऑनलाइन पत्रिका 'रूमियाह" का फारसी भाषा में संस्करण शुरू किया है। ईरान की समाचार एजेंसी के मुताबिक, ईरानी लड़ाकों की भर्ती करने के लिए इस ऑनलाइन पत्रिका का फारसी संस्करण शुरू किया गया है।

आगे...

आईएस की मीडिया विंग अल-हयात ने सितंबर 2016 में कई भाषाओं में 'रूमियाह' का प्रकाशन शुरू किया था। इन भाषाओं में अंग्रेजी, फ्रांसीसी, जर्मन, रूसी, इंडोनेशियाई और उइगर की भाषाएं शामिल हैं।

सोजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story