TRENDING TAGS :
अफगानिस्तान : हवाई हमलों में आईएस के 9 आतंकी मारे गए
काबुल : अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में अफगान वायु सेना द्वारा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों में नौ आतंकी मारे गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रमुख जुमा गुल हेमत के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया है कि वायुसेना की यह हवाई कार्रवाई मंगलवार को वटापुर जिले के गेम्बर क्षेत्र में हुई।उन्होंने कहा, "हवाई हमलों में मारे गए आतंकियों में आईएस के दो स्थानीय नेता नोरा और जिया-उल-हक शामिल हैं। इनके अलावा आईएस को हथियार और नगदी उपलब्ध कराने वाला रहीम उल्लाह भी मरने वालों में शामिल है।" 2015 की शुरुआत में अफगान क्षेत्र में इस चरमपंथी संगठन के उदय के बाद, काबुल से 180 किलोमीटर पूर्व की ओर इस पर्वतीय प्रांत में सुरक्षा बलों और आईएस के बीच टकराव होता रहा है।
अफगान सुरक्षा बलों ने हाल ही में आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों को बढ़ाया है।