×

ISIS: बगदादी ने इराक में हार कबूली, लड़को से कहा- या तो देश लौट जाएं या खुद को बम से उड़ा लो

sujeetkumar
Published on: 2 March 2017 1:12 PM IST
ISIS: बगदादी ने इराक में हार कबूली, लड़को से कहा- या तो देश लौट जाएं या खुद को बम से उड़ा लो
X

काहिरा: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के सरगना अबू बक्र अल बगदादी ने इराक में अपनी हार को कबूल कर लिया है। उसने अपने विदाई भाषण में कहा कि अरब के बाहर से आए (आईएसआईएस) लड़के या तो अपने देश लौट जाएं या खुद को बम से उड़ा लें। बगदादी ने आईएस के धर्म प्रचारकों और मौलवियों के बीच 'फेयरवेल स्पीच' से यह बयान जारी किया। इसके साथ ही बगदादी ने मोसुला में अपने ऑफिस को बंद करने का आदेश दिया है।

जन्नत में 72 हूरों के मिलने का वादा

-एक इराकी टीवी नेटवर्क के मुताबिक अल-अरबिया ने यह जानकारी दी है।

-रिपोर्ट में निनेवेह में मौजूद इराक सरकार के सूत्रों से पता चला है कि बगदादी ने यहां आईएस का दफ्तर बंद करने का आदेश दिया है।

-बगदादी ने अरब से बाहर के लड़कों को जन्नत में 72 हूरों के मिलने का वादा किया।

-इसके साथ ही अपने देश लौट जाने या खुद को बम विस्फोट कर उड़ा लेने का आदेश भी जारी किया।

-मीडिया में कई बार बगदादी के मारे जाने की खबरें आती रही है।

-इतना ही नहीं उस पर एक करोड़ डॉलर (66.75 करोड़ रुपए) का इनाम भी रखा गया है।

-हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बगदादी इस वक्त सेना से घिरे इलाके में है या नहीं।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story