×

भारतीय ISIS समर्थकों का फाइनेंसर कुवैत से गिरफ्तार, NIA करेगी पूछताछ

By
Published on: 6 Aug 2016 8:00 PM GMT
भारतीय ISIS समर्थकों का फाइनेंसर कुवैत से गिरफ्तार, NIA करेगी पूछताछ
X

नई दिल्लीः आईएसआईएस से जुड़े भारतीयों को फाइनेंस करने का आरोपी अबदुल्ला हादी कुवैत में गिरफ्तार किया गया है। उसने मुंबई के अरीब मजीद और उसके चार साथियों को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए पैसे दिए थे। मजीद पिछले साल जब सीरिया से भारत लौटा था तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाकी चार साथियों के बारे में कहा जाता है कि वे आईएसआईएस के लिए लड़ते हुए मारे गए। एनआईए की टीम हादी से पूछताछ के लिए कुवैत जाएगी।

इस तरह गिरफ्तार हुआ हादी

-अब्दुल्ला हादी का पूरा नाम अब्दुल्ला हादी अब्दुल रहमान अल इनेजी है।

-अभी ये नहीं पता है कि हादी किस देश का रहने वाला है।

-अरीब मजीद और कुछ और गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में हादी का नाम बार-बार लिया था।

-एनआईए ने कुछ देशों से इस बारे में बात की। कुवैत में उसे जांच के बाद पकड़ लिया गया।

-बताया जा रहा है कि उसने भारत में आईएसआईएस के एक आतंकी को 1 हजार डॉलर दिए थे।

arib-majeed अरीब मजीद की फाइल फोटो

कौन है अरीब मजीद?

-अरीब नवी मुंबई के पनवेल का रहने वाला है। उसका पूरा नाम अरीब फैयाज मजीद है।

-अरीब अपने चार दोस्तों के साथ 24 मई 2014 को मुंबई से निकला था। वह आईएसआईएस के लिए बंकर बनाता था।

-आईएसआईएस के लिए उसने रक्का में बंकर भी बनाए। फिदायीन हमले करने की भी कोशिश की।

Next Story