×

ISIS ने लगाया जुर्मानाः दाढ़ी कटवाने पर 100- कसे कपड़ों पर 25 डॉलर

Newstrack
Published on: 30 May 2016 6:19 AM
ISIS ने लगाया जुर्मानाः दाढ़ी कटवाने पर 100- कसे कपड़ों पर 25 डॉलर
X

आर्थिक तंगी से जूझ रहे आईएसआईएस ने इससे निपटने के लिए नई तरकीब निकाली है। आईएसआईएस ने नए कर और जुर्माने लगाए हैं। इन नए करों में दाढ़ी कटवाने पर सौ डॉलर और ज्यादा कसे कपड़े पहनने पर 25 डॉलर का जुर्माना शामिल है। एक शोध में यह बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें... ISIS ने लगाया जुमानाः दाढ़ी कटवाने पर 100- कसे कपड़ों पर 25 डॉलर

स्थानीय समाचारों पर गौर करके आईएचएस इंक द्वारा जारी नए विश्लेषण के अनुसार, वित्तीय स्थिति खराब हो जाने के जवाब में इस्लामिक स्टेट अपने क्षेत्र में कर और जुर्माने बढ़ाता जा रहा है और कुछ मामलों में नए कर शुरू कर रहा है।

आईएचएस के वरिष्ठ विश्लेषक लुडोविको कार्लिनो ने कहा कि बीते छह महीनों में, इस्लामिक स्टेट ने तेल राजस्व के नुकसान और सिमटती सीमा की भरपाई के लिए जनता से अतिरिक्त राजस्व हासिल करने के लिए नये कर और जुर्माने शुरू किये हैं। सितंबर से, हमने पूरे खलीफा में करों में बढ़ोत्तरी देखी है।

दाढ़ी कटवाने पर सौ डॉलर, दाढ़ी हल्की करवाने के लिए 50 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

पारंपरिक वस्त्र सही ढंग से नहीं पहनने पर पुरुषों पर पांच डॉलर जबकि ज्यादा कसे हुए वस्त्र पहनने पर महिलाओं पर 25 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

इसके अलावा आंखों से पर्दा हटाने पर 10 डॉलर का जुर्माना तय हुआ है।

इसके अलावा, मोजे या दस्ताने नहीं पहनने पर महिलाओं पर 30 डॉलर का जुर्माना लग सकता है।

सिगरेट का पैकेट रखने पर पुरुषों पर 46 डॉलर जबकि महिलाओं पर 23 डॉलर का जुर्माना हो सकता है।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!