×

ISIS ने लॉन्च किया मोबाइल एप्लीकेशन, इसके जरिए बच्चे पढ़ेंगे अरबी

By
Published on: 12 May 2016 1:52 PM IST
ISIS ने लॉन्च किया मोबाइल एप्लीकेशन, इसके जरिए बच्चे पढ़ेंगे अरबी
X

रक्काः आतंकी संगठन आईएसआईएस ने बच्चों को अरबी पढ़ाने के लिए हुरूफ नाम का मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है। टैंक्स, गन्स, और कैनंस की कार्टून के द्वारा स्टूडेंट्स को एल्फाबेट्स पढ़ाए जा रहे हैं। आईएसआईएस के प्रोपेगैंडा डिपार्टमेंट लाइब्रेरी ऑफ जील ने इसे लॉन्च किया है।

खतरनाक तस्वीरों से समझाए गए हैं एल्फाबेट्स

-इसमें अरबी के सभी एल्फाबेट्स को खतरनाक तस्वीरों के जरिए समझाया गया है।

-इसमें गेम और इस्लामिक सॉन्ग भी है।

-इससे बच्चों को एल्फाबेट याद करने में आसानी हो सके।

यह भी पढ़ें...ISIS ने इराक में किए तीन बम धमाके, 94 लोगों की मौत, 150 हुए घायल

-S एल्फाबेट को सरूख से समझाया गया है।

-सरूख का अरबी में मतलब होता है रॉकेट।

-D को दबाबा यानी टैंक से समझाया गया है।

पिछले साल सोशल नेटवर्किंग साइट टेलीग्राम ने आईएसआईएस से जुड़े 787 ब्रॉडकास्ट चैनल ब्लाक किए थे। आतंकी इसके जरिए इराक, सीरिया समेत दुनियाभर में अपना नेटवर्क फैला रहे थे और रिक्रूटमेंट कर रहे थे।



Next Story