×

काबुल में आत्मघाती हमला, 7 पुलिसकर्मी समेत 9 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

Gagan D Mishra
Published on: 16 Nov 2017 8:23 PM IST
काबुल में आत्मघाती हमला, 7 पुलिसकर्मी समेत 9 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी
X
काबुल में आत्मघाती हमला, 7 पुलिसकर्मी समेत 9 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

काबुल: काबुल में एक आत्मघाती हमले में 10 लोगो की मौत हो गयी है और 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए है। हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकवादी सगंठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। बतादें, एक विवाह घर में उत्तरी प्रांत बल्क के गवर्नर और राष्ट्रपति अशरफ गनी के मुखर आलोचक अत्ता मोहम्मद नूर के समर्थकों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जहाँ एक हमलावर ने राजनीतिक लोगो को निशाना बनाकर खुद को उड़ा लिया।

काबुल पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने भवन के भीतर जाने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा जांच चौकी पर ही उसे रोक लिया गया, जहां उसने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। उन्होंने कहा, हताहत हुए लोगों में हमारे कई पुलिसकर्मी शामिल है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि सात पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए। दानिश ने बताया कि सात पुलिसकर्मी और दो नागरिक भी घायल हो गए।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story