×

आईएसआईएस ने 400 लड़ाकों को दी ट्रेनिंग,यूरोप में हमले की कर रहा साजिश

Admin
Published on: 25 March 2016 10:45 AM IST
आईएसआईएस ने 400 लड़ाकों को दी ट्रेनिंग,यूरोप में हमले की कर रहा साजिश
X

पेरिस: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने यूरोपीय देशों के कई शहरों में भारी तबाही मचाने की योजना बना ली है। एक खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएसआईएस के करीब 400 प्रशिक्षित टेरेरिस्ट यूरोपीय देशों के शहरों में हमले की साजिश कर रहे हैं। आईएसआईएस पूरे यूरोप में सीक्रेट ट्रेनिंग कैम्प बना चुका है। ये आतंकी यूरोपीय देशों में हमले के लिए समय और हमले कैसे किए जाएं, इसके आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

क्या है मामला

-यूरोपियन और इराकी खुफिया अफसरों के मुताबिक, यूरोप पर हमले के लिए इस्लामिक स्टेट ने नए लड़ाकों को ट्रेनिंग दी है।

-400 से 600 आतंकियों को सीरिया, इराक और पूर्व सोवियत ब्लॉक के देशों में ट्रेनिंग दी गई है।

-बीते साल 13 नवंबर को पेरिस हमले के मास्टमाइंड अब्देलहमीद अबाउद थे।

-उन्होंने कहा था कि यूरोप में बहुराष्ट्रीय समूह के 90 आतंकी घुस चुके हैं।

-वे चारों तरफ फैल चुके हैं।

-अबाउद को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था।

यूरोप में बने सीक्रेट ट्रेनिंग कैम्प

-पेरिस हमले के मुख्य आरोपी सालेह अब्देस्लाम को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

-इसके बाद आईएस ने ब्रसेल्स के एयरपोर्ट और मेट्रो में तीन धमाके किए।

-ईयू पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने कहा था, इराक और सीरिया जैसे देशों से करीब पांच हजार यूरोपियन नागरिक ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं।

-आईएस पूरे यूरोप में सीक्रेट ट्रेनिंग कैम्प बना चुका है।

यूरोपोल के चीफ वेनराइट ने कहा, आईएस और उससे जुड़े दूसरे ग्रुप यूरोप में बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। यह पिछले 10 साल का सबसे बड़ा हमला हो सकता है।



Admin

Admin

Next Story