×

धुर दक्षिणपंथी सांसद योराम फान क्लावेरेन के इस्लाम धर्म कबूल कर लेने से लोग हैरान

seema
Published on: 22 Feb 2019 8:45 AM GMT
धुर दक्षिणपंथी सांसद योराम फान क्लावेरेन के इस्लाम धर्म कबूल कर लेने से लोग हैरान
X
धुर दक्षिणपंथी सांसद योराम फान क्लावेरेन के इस्लाम धर्म कबूल कर लेने से लोग हैरान

हैम्बर्ग। नीदरलैंड्स में धुर दक्षिणपंथी सांसद योराम फान क्लावेरेन के इस्लाम धर्म कबूल कर लेने से बहुत से लोग हैरान हैं। दिन रात इस्लाम की आलोचना करने वाले फान क्लावेरेन अब कहते हैं कि वह गलत थे। फान क्लावेरेन डच राजनेता गीर्ट विल्डर्स की पार्टी के सदस्य रहे हैं। वह दुनिया भर में अपनी इस्लाम विरोधी टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। और इस काम में फान क्लावेरेन भी उनका भरपूर साथ देते रहे हैं। फान क्लावेरेन ने कभी कहा था कि इस्लाम एक झूठ है और कुरान जहर है।

यह भी पढ़ें : बेटी को पोलियो ड्रॉप पिलाने से इनकार करने पर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान पर FIR

वह डच संसद के निचले सदन में बरसों से इस्लाम के खिलाफ झंडा बुलंद करते रहे। यह दक्षिणपंथी सांसद नीदरलैंड्स में बुर्का और मीनारों पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते थे क्योंकि उनका कहना था, ‘हमें नीदरलैंड्स में कोई इस्लाम नहीं चाहिए, और हो भी तो कम से कम।’

अचानक कुछ ऐसा बदलाव आया कि अब 40 साल के फान क्लावेरेन कहते हैं कि उनका मन बदल गया है और यह सब हुआ एक इस्लाम विरोधी किताब लिखने के दौरान। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अगर आप विश्वास करते हैं कि भगवान सिर्फ एक है और मोहम्मद एक पैगंबर थे, जैसे ईसा मसीह और मोज़ेज़, तो फिर आप औपचारिक रूप से मुसलमान हैं।’

यह भी पढ़ें : किस जेल में है ड्रग माफिया अल चापो को कैद रखने का माद्दा

एक रूढि़वादी प्रोटेस्टेंट ईसाई माहौल में पले बढ़े फान क्लावेरेन अपने धर्मांतरण पर कहते हैं, ‘मुझे लंबे समय से इसकी तलाश थी। यह मेरे लिए धार्मिक रूप से घर वापसी जैसा है।’

पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके धर्म बदलने पर उनकी पत्नी को कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी इस बात को स्वीकार करती है कि मैं एक मुसलमान हूं। उसने कहा कि अगर तुम खुश हो तो मैं तुम्हें रोकूंगी नहीं।’

नीदरलैंड्स की 1.7 करोड़ की आबादी में लगभग पांच प्रतिशत मुसलमान हैं। डच सेंट्रल स्टैटिक्स ब्यूरो के मुताबिक उनकी संख्या 8.5 लाख है। विशेषज्ञों का कहना है कि नीदरलैंड्स में 2050 तक मुसलमानों की संख्या दो गुनी हो सकती है। इसका मतलब है कि विल्डर्स की आपत्तियों के बावजूद नीदरलैंड्स में इस्लाम फैल रहा है।

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story