×

इमरान की पार्टी की विदेशी फंडिंग पर हाईकोर्ट का कड़ा रुख, चुनाव आयोग को दिया जांच का निर्देश

Pakistan News: इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को इमरान की पार्टी पीटीआई के खिलाफ विदेशी फंडिंग के मामलों की जांच एक महीने के अंदर पूरी करने का निर्देश दिया है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 April 2022 9:10 PM IST
Islamabad High Court directs Election Commission to probe Imran Khan party PTI foreign funding case
X

इमरान खान और इस्लामाबाद हाईकोर्ट। (Photo- Social Media) 

Imran Khan: पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM Imran Khan) की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अब विदेशी फंडिंग के मामले में फंसती नजर आ रही है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) ने चुनाव आयोग को पीटीआई के खिलाफ विदेशी फंडिंग के मामलों की जांच एक महीने के अंदर पूरी करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद आयोग को विदेशी फंडिंग से जुड़ी शिकायतों की त्वरित जांच करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सिर्फ 30 दिनों की मियाद तय की गई है।

पाकिस्तान के विपक्षी दलों की ओर से लंबे समय से पीटीआई के खिलाफ विदेशी फंडिंग की शिकायतें की जा रही थीं मगर इमरान के सत्तारूढ़ होने के कारण इस मामले में जांच का काम अटका हुआ था। अब इमरान की सत्ता छिनने के बाद हाईकोर्ट के कड़े तेवर से आने वाले दिनों में इमरान की मुसीबतों में और इजाफा हो सकता है।

सच्चाई को सामने लाना जरूरी

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मोहसिन अख्तर कियानी ने निर्देश दिया है कि पीटीआई के खिलाफ विदेशी फंडिंग की शिकायतों की निष्पक्ष जांच तय समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मामले में सच्चाई को सामने लाना जरूरी है और यह अहम जांच साबित होगी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने संबंधी बात पर भी स्पष्टीकरण दिया।

जस्टिस कियानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से आयोग पर जांच के संबंध में कोई रोक नहीं लगाई गई है। इसलिए आयोग को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। पाकिस्तान के सियासी जानकारों का मानना है कि हाईकोर्ट का यह कड़ा रुख इमरान के लिए बड़ी मुसीबत वाला साबित हो सकता है। विपक्षी दलों की ओर से इस मुद्दे पर इमरान की काफी दिनों से घेरेबंदी की जा रही है। अब इस मामले की जांच से सच्चाई बाहर आने की संभावना है।

पीटीआई कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाई

इमरान के सत्ता से बेदखल होने के बाद अब कोर्ट ही नहीं बल्कि पुलिस ने भी अपना रुख कड़ा कर लिया है। इमरान की रैली के दौरान पत्रकारों पर हमला करने वाले पीटीआई कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस का कहना है कि पेशावर में इमरान की रैली के दौरान पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इमरान की रैली में पर्याप्त इंतजाम न होने की शिकायत करने पर पीटीआई कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों की जमकर पिटाई की थी। पत्रकारों की शिकायत के बाद अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

कड़े कदम उठाने में जुटे शहबाज

इस बीच देश के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। आर्थिक मोर्चे पर देश को मजबूत बनाने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। शहबाज ने 11 अप्रैल को कार्यभार संभाला था मगर उन्होंने अभी तक अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है।

जानकारों का कहना है कि शहबाज मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार होगा और इसमें पीएमएलएन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अलावा अन्य सहयोगी दलों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। पीएमएलएन के 12 और पीपीपी के सात सदस्यों को मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story