×

Israel-Hamas War: हमास से 'अंतिम युद्ध' के लिए इजरायल ने गाजा में उतारे एक लाख सैनिक,'...मानव रूप में जानवरों से लड़ रहे'

Israel-Hamas War Update : इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, 'मैंने गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है। इसमें न तो बिजली होगी और न भोजन, न ईंधन, सब कुछ बंद है। क्योंकि, हम मानव के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं। उसी हिसाब से फैसला ले रहे हैं।

aman
Report aman
Published on: 9 Oct 2023 11:46 AM GMT (Updated on: 9 Oct 2023 12:05 PM GMT)
Israel-Hamas War
X

Israel-Hamas War (Social media)

Israel-Hamas War Update : इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है। इजरायल का गाजा पर पलटवार जारी है। हमले के अंदाज से अनुमान लगाया जा रहा है कि इजरायल इसे अपनी 'आखिरी जंग' के रूप में लड़ रहा है। इजरायल गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर पूरी तरह से नाकाबंदी कर रहा है। इस नाकेबंदी में क्षेत्र में खाने का सामान, ईंधन और प्रवेश पर प्रतिबंध भी शामिल है। ये फैसला इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच तीन दिनों से जारी संघर्ष के बाद लिया गया है।

अब तक इस जंग में इजरायल और हमास दोनों पक्षों के 1100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सिर्फ इजरायल की बात करें तो हमास के लगातार हमलों के कारण उनके 44 सैनिकों सहित 700 से भी ज्यादा नागरिक की जिंदिगियां ख़त्म हो गई। इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार (Benjamin Netanyahu Govt) ने गाजा पर पूरा कब्ज़ा हासिल करने के लिए करीब 1 लाख सैनिकों को उतारा है।

इजरायल का गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Israeli Defense Minister Yoav Galant) ने कहा, 'मैंने गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है। इसमें न बिजली होगी और न भोजन, न ही ईंधन। सब कुछ बंद है। उन्होंने कहा, हम मानव के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं। हम उसी हिसाब से फैसला ले रहे हैं।

'हम तब तक नहीं रुकेंगे...'

दूसरी तरफ, इजरायली वायु सेना (Israeli Air Force) ने एक्स पोस्ट किया। लिखा, 'इस वक़्त भी हमारी वायुसेना गाजा पट्टी में आतंकी संगठनों के दर्जनों ठिकानों पर हमले जारी रखे है। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कि इजरायल के सभी निवासियों के लिए शांति स्थापित नहीं हो जाती।'

गाजा के कुछ इलाकों पर इजरायल का फिर कब्जा

विदेशी मीडिया से आ रही ख़बरों के अनुसार, इजरायल की सेना (Israeli Army) ने कहा है कि उसने दक्षिण में उन इलाकों पर एक बार फिर नियंत्रण कर लिया है, जहां गाजा से अप्रत्याशित घुसपैठ के बाद हमास के आतंकवादी छिपे थे।'

दोनों ओर से जमकर बरसाए जा रहे बम

आपको बता दें कि, आतंकी संगठन हमास (Terrorist Organization Hamas) ने इजरायल पर 5000 से भी अधिक रॉकेट दागे थे। इन हमलों में इजरायल के 700 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से इजरायल भी गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी बरसा रहा है। इसमें हमास के 800 से ज्यादा ठिकाने तबाह हो चुके हैं। वहीं, 400 से ज्यादा लोग मारे गए। बता दें, इजरायल के हमलों में कई मस्जिदें, बहुमंजिला इमारतें भी तबाह हुए हैं।

क्या बताया IDF प्रवक्ता ने?

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडम डैनियल हगारी के हवाले से कहा गया है कि, 'इजरायल के भीतर इजरायली रक्षा बलों के सैनिकों और हमास के बीच कोई लड़ाई नहीं चल रही है। आईडीएफ ने गाजा पट्टी के आसपास के सभी समुदायों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story