×

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने फिर बनाया नेतन्याहू के आवास को निशाना, भड़के इस्राइल ने किये ताबड़तोड़ हमले, लगा दिये लाशों के ढेर

Israel Hezbollah War: इस्राइल पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू के आवास के परिसर में दो आग की लपटें गिरीं। इसे मिसाइल या ड्रोन हमला अभी नहीं बताया गया है।

Ragini Sinha
Published on: 17 Nov 2024 7:40 AM IST
Israel Hezbollah War
X

Israel Hezbollah War   (photo: social media )

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने बदले की कार्रवाई को अंजाम देते हुए इस्राइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया है। इस्राइल पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू के आवास के परिसर में दो आग की लपटें गिरीं। इसे मिसाइल या ड्रोन हमला अभी नहीं बताया गया है। इससे कोई क्षति भी नहीं हुई है। चूंकि जब हमला हुआ नेतन्याहू का परिवार घर पर नहीं था। इस बीच पिछले 24 घंटे में इस्राइल ने हमले तेज करते हुए 24 फिलिस्तीनियों को मार गिराया है। जबकि 112 घायल हो गये हैं।

अधिकारियों ने इसे हमलों में "गंभीर" और "खतरनाक वृद्धि" बताते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा बल हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में लगे हुए हैं। बता दें कि तीन सप्ताह पहले भी हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के आवास पर हमला किया था। उस हमले में भी कोई क्षति नहीं हुई थी। इस्राइल रक्षामंत्री ने इस हमले को सारी हदें पार करने वाला बताया है। यह हमला कैसरिया स्थिति नेतन्याहू के आवास पर हुआ है। इस संबंध में उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। इससे पहले अक्टूबर में इसी घर पर हमला हुआ था। फिलहाल इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

लेबनान नागरिक सुरक्षा का कहना है कि देश के पूर्वी हिस्से में इजरायली हमले में मारे गए कम से कम 12 लोगों में पांच बचावकर्मी भी शामिल हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नवीनतम 24 घंटे की रिपोर्टिंग अवधि में इजरायली हमलों में 24 फिलिस्तीनी मारे गए और 112 घायल हो गए।

संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष समिति का कहना है कि गाजा में इज़राइल के युद्ध के तरीके "नरसंहार" के अनुरूप हैं, जिसमें युद्ध के हथियार के रूप में भुखमरी का उपयोग भी शामिल है। यह प्रतिक्रिया रेस्क्यूअर्स पर हुए हमलों और राहत सामग्री के मार्ग को अवरुद्ध किये जाने की इस्राइल की रणनीति के बाद सामने आई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story