×

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का इजराइल से बदला, लेबनान से दूर कई सैन्य अड्डों पर निशाना बनाने का बड़ा दावा

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने इजराइल से बदला लेने के लिए कई सैन्य क्षेत्रों में एयर स्ट्राइक किया है।

Sonali kesarwani
Published on: 15 Nov 2024 9:14 AM IST (Updated on: 15 Nov 2024 10:41 AM IST)
Israel Hezbollah War
X

Israel Hezbollah War   (photo: social media )

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने तेल अवीव में तेल हैम सैन्य अड्डे को अपना निशाना बनाया है। हिजबुल्लाह की तरफ से कहा गया कि उसने लेबनान सीमा से 120 किलोमीटर दूर कई सैन्य अड्डों पर हवाई हमला किये हैं। अल जजीरा की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि हिजबुल्लाह ने बेस को निशान बनाने के लिए कई मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इस मामले में हिजबुल्लाह का कहना है कि मिसाइलें इजरायली सेना के सैन्य खुफिया प्रभाग की है। बता दें कि इन हमलों को लेकर फिलहाल इजराइली सेना की तरफ से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।

हिजबुल्लाह ने हमले पर क्या कहा

हिजबुल्लाह की तरफ से किये है हमले को लेकर हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने लेबनान के साथ सीमा के पास किर्यत शमोना बस्ती और अन्य समुदायों के पास अपने मिसाइल दागें है। उसने कहा कि आज 30 से ज्यादा हमले हुए हैं। जबकि इससे पहले लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि इजराइली हमले ने बालबेक-हर्मेल गवर्नरेट में बालबेक शहर के पास के इलाकों में अपना निशाना बनाया है।

पश्चिमी गैलिली और मध्य इजरायल में हुआ हमला

इजराइल पर हुए हमले को लेकर बताया जा रहा है कि हमलावरों ने इजराइल और दक्षिणी लेबनान के लिए तुरंत खतरा पैदा कर दिया है। बता दें कि मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी गैलिली और मध्य इजराइल में रॉकेट दागे गए हैं। इस हमले में बटालियन ऑपरेशन के प्रमुख के मारे जारी की भी बात कही जा रही है। हिजबुल्लाह के राडवान फोर्स में बटालियन विरोधी टैंक हथियारों के प्रमुख शामिल थे।

यह हमला तब हुआ जब 20 सदस्य की तरफ थे। अल जज़ीरा की लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक बाल्बेक-हर्मेल गवर्नर ने एक्स पर हमले को लेकर पोस्ट भी किया। जिसमें बताया गया है कि हमले की जगह से 12 शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल मलबे को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story