TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Israel Hezbollah War: इजरायल के हमलों से लेबनान में भगदड़, वीरान हो चला उत्तरी गाजा, ईरान पर जल्द होगा भयंकर हमला

Israel Hezbollah War: नए इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने हिज़्बुल्लाह के साथ युद्धविराम से इनकार किया है और ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमले के संकेत भी दिए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Nov 2024 8:46 AM IST
Israel Hezbollah War
X

Israel Hezbollah War (photo: social media )

Israel Hezbollah War: इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों से लेबनान में भगदड़ मच गई है। हजारों लोग उत्तरी गाजा से भाग गये हैं। उत्तरी गाजा धीरे धीरे वीरान और भूतिया शहर में तब्दील होता जा रहा है। लेबनान ने कहा कि इजरायली हमलों में देश भर में 28 लोग मारे गए, जिनमें बेरूत के पूर्व में एक घर पर हुए दुर्लभ हमले में पांच लोग शामिल हैं, सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इस घर में विस्थापित लोग रहते थे। इस बीच संकत हैं कि इजरायल ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बना सकता है।

दीर अल-बलाह शहर में एक भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में कम से कम छह लोगों की मौत के बाद पूरे गाजा में सुबह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। नए इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने हिज़्बुल्लाह के साथ युद्धविराम से इनकार किया है और ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमले के संकेत भी दिए हैं।

इजरायली हमलों में कम से कम 63 लोग मारे गए

इस बीच अलजजीरा के मुताबिक चिकित्सा सूत्रों ने कहा है कि गाजा में सुबह से लेकर अब तक इजरायली हमलों में कम से कम 63 लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना ने एक आवासीय इमारत पर बमबारी की, जहां फिलिस्तीनी गाजा शहर के उत्तर-पश्चिम में सहायता की प्रतीक्षा कर रहे थे। इजरायली सैनिकों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में नब्लस के उत्तर-पश्चिम में डेर शराफ शहर के पास एक चौकी पर एक फिलिस्तीनी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरे लेबनान में इज़रायली हमलों में 28 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

पेंटागन ने कहा कि हौथिस ने बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य से गुजरते समय दो अमेरिकी विध्वंसक जहाजों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया, लेकिन युद्धपोतों ने हमलों को विफल कर दिया।

7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में इज़राइल के नरसंहार में कम से कम 43,665 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 103,076 घायल हुए हैं। उस दिन हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इज़राइल में अनुमानित 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक को बंदी बना लिया गया था। गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 3,287 लोग मारे गए हैं और 14,222 घायल हुए हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story