Israel Iran war: ईरान को बड़ा झटका! सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई की तबीयत गंभीर, इसे बना सकते हैं नया उत्तराधिकारी

Israel Iran war: ईरान अभी इजराइली हमले से बाहर निकला ही था कि उसे एक और बड़ा झटका लग गया है। ईरानी सुप्रीमों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Sonali kesarwani
Published on: 27 Oct 2024 8:01 AM GMT (Updated on: 27 Oct 2024 8:19 AM GMT)
Israel Iran war
X

Israel Iran war (social media) 

Israel Iran war: इजराइल ने लगातार ईरान पर मिसाइलें दागी है जिससे ईरान को काफी नुकसान पहुंचा। इजरायल ने तेहरान के पश्चिम और दक्षिणपश्चिम में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। जिससे ईरानी की सैन्य शक्तियों को गंभीर चोट पहुंची है। इसी बीच ईरान के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी तबियत काफी ख़राब हो गई है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अब उनके सामने उत्तराधिकारी चुनने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ख़ामेनई के दूसरे सबसे बड़े बेटे मोजतबा ख़ामेनई के उत्तराधिकारी बनने की संभावना है। खामनेई की तबियत बेहद गंभीर बताई जा रही है। फ़िलहाल इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स भी इस बात पर विचार कर रहा है कि उत्तराधिकारी कौन होगा।

1989 में सर्वोच्च नेता बना था ख़ामेनई

आपको बता दें कि रूहोल्लाह खुमैनी की मृत्यु की बाद 1989 से ख़ामेनई को सर्वोच्च नेता के रूप में चुना गया था। पिछले साल एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उत्तराधिकार को लेकर चिंताएं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऐसा कहा जा रहा है है कि रईसी की मृत्यु के बाद से ही संभावित उत्तराधिकार को लेकर आंतरिक बेचैनी बनी हुई है।

इराक और सीरिया पर भी हुआ हमला

इजराइल ने ईरान ही नहीं बल्कि ईराक और सीरिया पर भी हमला किया है। इसीलिए ईरान की दुविधा बढ़ गई है। उसके सहयोगी देश खुद अपनी रक्षा में जुटा है। इसके अलावा वहां की अर्थव्यवस्था भी लगातार बिगड़ती जा रही है। और अब इन समस्याओं के बीच सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई की बिमारी ने मुस्लिम देश की चिंता और बढ़ा दी है। दरअसल 25 अक्टूबर को ही इजराइल ने ईरान पर 100 से अधिक मिसाइलें दागी थी। जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ। लेकिन अभी तक ईरान की तरफ से यह नहीं बताया गया कि उन्हें हमले से कितना गहरा नुकसान पंहुचा है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story